advertisement
राजस्थान के पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट मोदी सरकार पर हमलावर हैं. उन्होंने कहा कि पेगासस मामले में नई जानकारी सामने आ रही है. केंद्र सरकार की ओर से मामले में की गई जांच संतोषजनक नहीं है. उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार देश के नागरिकों की जासूसी करा रही है.
इस मौके पर उत्तराखंड में महंगाई को लेकर पार्टी का श्वेतपत्र भी जारी किया गया. उत्तराखंड विधानसभा चुनाव की सरगर्मियां लगातार तेज हो रही हैं. भाजपा-कांग्रेस दोनों ही दलों के स्टार प्रचारक यहां हुंकार भर रहे हैं. इसी कड़ी में सचिन पायलट देहरादून पहुंचे. यहां उन्होंने राजपुर विधानसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी राजकुमार के लिए प्रचार किया. सचिन पायलट ने जनता के बीच पहुंचकर पार्टी को समर्थन देने की अपील की। इसके साथ ही सचिन पायलट ने व्यापारियों से भी बातचीत की।
पत्रकारों से बातचीत के दौरान सचिन पायलट ने पेगासस मामले को लेकर मोदी सरकार पर जमकर हमला बोला। उन्होंने देश के नागरिकों की जासूसी तक का भी आरोप भी केंद्र सरकार पर लगा दिया।
--आईएएनएस
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)