Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Lok Sabha Result 2024 Live Updates: मध्य प्रदेश के सागर से BJP की डॉ. लता वानखेड़े जीती

Lok Sabha Result 2024 Live Updates: मध्य प्रदेश के सागर से BJP की डॉ. लता वानखेड़े जीती

Sagar Lok Sabha Election Result 2024 Live Updates: सागर लोकसभा चुनाव के नतीजों पर सभी ताजा समाचार और अपडेट प्राप्त करें।

क्विंट हिंदी
न्यूज
Updated:
<div class="paragraphs"><p>Election Result live updates for Lok Sabha election 2024</p></div>
i

Election Result live updates for Lok Sabha election 2024

फोटो- क्विंट हिंदी

advertisement

Sagar Lok Sabha Election Result 2024 Live Updates: सागर (Sagar) लोकसभा सीट से डॉ. लता वानखेड़े (बीजेपी) (Dr. Lata Wankhede (BJP)), चंद्र भूषण सिंह बुंदेला 'गुड्डू राजा' (कांग्रेस) (Chandra Bhusan Singh Bundela 'Guddu Raja' (Congress)) उम्मीदवार थे, जहां सागर (Sagar) लोकसभा सीट से BJP की डॉ. लता वानखेड़े ने जीत हासिल की.

सागर (Sagar) लोकसभा सीट पर 7 May को Phase 3 में चुनाव हुए. यहां से साल 2019 में बीजेपी (BJP) से राजबहादुर सिंह (Rajbahadur Singh) जीते थे. उन्होंने कांग्रेस (Congress) के प्रभु सिंह ठाकुर (Prabhu Singh Thakur) को हराया था. सागर (Sagar) में साल 2014 में बीजेपी (BJP) के लक्ष्मी नारायण यादव (Laxmi Narayan Yadav) ने कांग्रेस (Congress) के गोविंद सिंह राजपूत (Govind Singh Rajput) को हराया था.

सागर लोकसभा सीट रिजल्ट लाइव अपडेट

सागर (Sagar) लोकसभा सीट पर मुख्य मुकाबला डॉ. लता वानखेड़े (बीजेपी) (Dr. Lata Wankhede (BJP)), चंद्र भूषण सिंह बुंदेला 'गुड्डू राजा' (कांग्रेस) (Chandra Bhusan Singh Bundela 'Guddu Raja' (Congress)) के बीच था, जहां सागर (Sagar) लोकसभा सीट से BJP की डॉ. लता वानखेड़े ने कांग्रेस के उम्मीदवार को हराया.

सागर (Sagar) लोकसभा सीट में बीना, खुरई, सुरखी, न्यारावली, सागर, कुरवाई (एससी), सिरोंज, शमशाबाद विधानसभा सीटें आती हैं.

सागर (Sagar) लोकसभा सीट मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) की लोकसभा सीटों में से एक है.

सागर (Sagar) लोकसभा सीट से BJP की डॉ. लता वानखेड़े ने 471222 वोटों से जीत हासिल की, लता वानखेड़े को कुल 787979 वोट मिले. वहीं दूसरे स्थान पर रहे कांग्रेस के उम्मीदवार चंद्र भूषण सिंह बुंदेला 'गुड्डू राजा' को 316757 वोट मिले.

लोकसभा चुनाव 2019, 2014 चुनाव का रिकॉर्ड

लोकसभा चुनाव 2019 में NDA को 38.4% वोट और 351 सीट और UPA को 26.4% वोट और 90 सीटें मिली थीं.

लोकसभा चुनाव 2019 में कुल 69.5% वोट पड़े थे, जिसमें बीजेपी को 37.7%, कांग्रेस को 19.7%, टीएमसी को 4.1%, डीएमके को 2.3%, वाईएसआरसीपी को 2.6% वोट मिले थे. सीटों की बात करें तो बीजेपी को 303, कांग्रेस को 52, डीएमके को 23, टीएमसी को 22, वाईएसआरसीपी को 22, शिवसेना को 18, जेडीयू) को 16, बीजेडी को 12 और बीएसपी को 10 सीट मिली थी.

लोकसभा चुनाव 2014 में NDA को 38.9% वोट और 336 सीट और UPA को 23.3% वोट और 59 सीट मिली थी.

साल 2014 के चुनाव में 66.4% वोट पड़े थे. तब बीजेपी को 31.3% वोट के साथ 282 सीट, कांग्रेस को 19.5% वोट के साथ 44 सीट, एडीएमके को 3.3% वोट के साथ 37 सीट और टीएमसी को 3.9% वोट के साथ 34 सीट मिली थी.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 04 Jun 2024,07:28 AM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT