Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019RSS: गया हाफपैंट का जमाना, नागपुर में फुलपैंट की बिक्री शुरू 

RSS: गया हाफपैंट का जमाना, नागपुर में फुलपैंट की बिक्री शुरू 

दशहरे का जश्न अब आरएसएस में फुलपैंट में मनेगा

एएनआई
न्यूज
Updated:
(फोटो: ANI)
i
(फोटो: ANI)
null

advertisement

आरएसएस का नया यूनिफॉर्म अब नागपुर के संघ मुख्यालय में बिकना शुरू हो गया है. कहा जा रहा है कि तकरीबन 10 हजार फुलपैंट दशहरा से पहले बेचे जाएंगे और नई यूनिफॉर्म में ही आरएसएस का दशहरा फंक्शन होगा.

RSS का ड्रेस कोड 90 साल पुराना था. (फोटो: PTI)

कब- कब हुआ आरएसएस गणवेश में बदलाव?

2010- चमड़े की बेल्ट हटाकर कपड़े की बेल्ट का इस्तेमाल करने की आजादी दी गई. लेकिन कपड़े की बेल्ट का ट्रेंड पूरी तरह से संघ कार्यकर्ताओं में नहीं दिखा. आज भी कई कार्यकर्ता चमड़े की बेल्ट का इस्तेमाल करते हैं.

1925-1939 तक संघ में सिर्फ खाकी यूनिफॉर्म था लेकिन 1940 में सफेट शर्ट आया और 1973 लंबे बूट्स को चमड़े के जूतों ने रीप्लेस कर दिया. फिर बाद में रेक्सिन जूतों को भी इजाजत दे दी गई.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 29 Aug 2016,07:20 PM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT