Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019सलमान खान के घर फायरिंग मामले के आरोपी की पुलिस लॉकअप में सुसाइड से मौत

सलमान खान के घर फायरिंग मामले के आरोपी की पुलिस लॉकअप में सुसाइड से मौत

Salman Khan house firing case: 32 साल के आरोपी अनुज थापन को 26 अप्रैल को पंजाब से गिरफ्तार किया गया था.

क्विंट हिंदी
न्यूज
Published:
<div class="paragraphs"><p>Salman Khan house firing case</p></div>
i

Salman Khan house firing case

(Photo: Altered By Quint Hindi)

advertisement

Salman Khan house firing case: सुपरस्टार सलमान खान के घर, गैलेक्सी अपार्टमेंट के बाहर फायरिंग करने के मामले में एक आरोपी की पुलिस कस्टडी में सुसाइड से मौत हो गयी है. मृतक 32 साल के अनुज थापन को 26 अप्रैल को पंजाब से गिरफ्तार किया गया था. मुंबई पुलिस ने बताया है कि थापन सुबह 11 बजे पुलिस लॉकअप से लगे बाथरूम में गया और उसने यह कदम उठाया. उसे अस्पताल में डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. महाराष्ट्र की CID इस मामले की जांच कर रही है.

अनुज थापन पर शूटरों को हथियार मुहैया कराने का आरोप था.

14 अप्रैल रविवार सुबह सलमान खान के घर गैलेक्सी अपार्टमेंट के बाहर फायरिंग हुई थी. पुलिस ने भारतीय दंड संहिता की धारा 307 (हत्या का प्रयास) के तहत प्राथमिकी दर्ज की थी.

इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार एक पुलिस सूत्र ने कहा कि मामले के दो अन्य आरोपियों को बयान दर्ज करने के लिए ले जाया गया था, वहीं थापन अन्य मामलों के 10 अन्य आरोपियों के साथ एक सेल में था. सुबह करीब 11 बजे वह कथित तौर पर बाथरूम गया जहां उसने यह कदम उठाया.

3 आरोपी पकड़े गए थे

मुंबई पुलिस ने बताया है कि अनुज थापन ने सुसाइड क्यों किया, इसकी जांच की जा रही है.

थापन को पिछले हफ्ते मुंबई क्राइम ब्रांच ने पंजाब से गिरफ्तार किया था. उसने कथित तौर पर उन दो आरोपियों को हथियार मुहैया कराई थी, जिन्होंने 14 अप्रैल को सलमान खान के घर के बाहर पांच राउंड फायरिंग की थी.

थापन के अलावा, मुंबई पुलिस ने अब तक सागर पाल और विक्की गुप्ता को गिरफ्तार किया है, जो कथित तौर पर उस मोटरसाइकिल पर थे जिससे गोलियां चलाई गईं थीं.

तीसरा आरोपी सोनू बिश्नोई एक बीमारी से पीड़ित है और फिलहाल न्यायिक हिरासत में है. आरोपियों को जेल में बंद गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई से जुड़ा हुआ माना जाता है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT