advertisement
समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता नरेश अग्रवाल अपनी पार्टी का दामन छोड़कर बीजेपी में शामिल हो गए हैं. नरेश अग्रवाल राज्यसभा का टिकट नहीं मिलने के कारण नाराज बताए जा रहे हैं.
दरअसल, यूपी विधानसभा में समाजवादी पार्टी के 47 विधायक हैं इस स्थिति में वो अपने सिर्फ एक ही उम्मीदवार को राज्यसभा में भेज सकती है. समाजवादी पार्टी ने पहले ही जया बच्चन की उम्मीदवारी का ऐलान कर दिया है.
यूपी के हरदोई के रहने वाले हैं नरेश अग्रवाल, उन्होंने अपने पॉलिटिकल करियर की शुरुआत कांग्रेस से की थी. इसके बाद समाजवादी पार्टी में शामिल हुए. राज्य सरकार में कई बार मंत्री भी रह चुके हैं नरेश अग्रवाल.
ये भी पढ़ें: CM फडणवीस के दिलाया भरोसा, मान गए किसान
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)