advertisement
सेना के पूर्व मेजर जनरल केएन सरदाना के 44 वर्षीय बेटे समीर सरदाना को ‘संदिग्ध गतिविधियों’ और आतंकियों से संबंध रखने के शक में गोवा से गिरफ्तार किया गया है.
अंग्रेजी अखबार द टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक एंटी टेररिस्ट स्कवायड ने सरदाना को “जेहादी संगठनों” से संबंध रखने के शक के चलते गिरफ्तार किया है.
पुलिस के मुताबिक, सरदाना “इस्लाम को मानने वाला हिंदू” है. उसे एटीएस ने बीते 1 फरवरी को वॉस्को से गिरफ्तार किया है.
गोवा के डीजीपी टीएन मोहन ने कहा है कि फिलहार आरोपी के पास से ऐसा कुछ भी बरामद नहीं हुआ है, जिससे उसके लिंक किसी आतंकी संगठन से जोड़े जाएं. लेकिन उसकी हरकतों पर शक होने की वजह से एटीएस ने उसे गिरफ्तार किया है.
पुलिस ने समीर सरदाना का लैपटॉप जब्त कर लिया है. पुलिस को उसके पास से पांच पासपोर्ट और चार मोबाइल फोन भी मिले हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)