advertisement
बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान ड्रग्स केस के बाद चर्चा में आए नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) मुंबई के पूर्व अधिकारी समीर वानखेड़े के खिलाफ करप्शन का मामला सामने आया है. इसमें CBI ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है. उनके मुंबई स्थित घर की तलाशी ली गई है. यह मामला NCB की विजिलेंस रिपोर्ट की फैक्ट्स फाइंडिंग के आधार पर दर्ज किया गया है.
CBI ने कहा कि दिल्ली, मुंबई और रांची सहित 29 जगहों पर रेड की गई है. न्यूज एजेंसी पीटीआई ने सीबीआई के अधिकारी के हवाले से बताया कि वानखेड़े के खिलाफ कॉर्डेलिया जहाज के मालिकों से 25 करोड़ रुपये की रिश्वत मांगने के आरोप में एफआईआर दर्ज की गई है और इसी मामले रेड हुई है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)