Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Sanchar Saathi Portal से चेक करें, आपके नाम से कितने मोबाइल नंबर चल रहें

Sanchar Saathi Portal से चेक करें, आपके नाम से कितने मोबाइल नंबर चल रहें

Sanchar Saathi Portal: इस पोर्टल से आप उस नंबर को बंद करा सकते हैं जो आपके नाम पर हैं लेकिन आप इस्तेमाल नहीं कर रहे.

अंशुल जैन
न्यूज
Published:
<div class="paragraphs"><p>Know Mobile Connections In Your Name</p></div>
i

Know Mobile Connections In Your Name

(फोटो-https://tafcop.sancharsaathi.gov.in/)

advertisement

Sanchar Saathi Portal: क्या आप जानते हैं कि आपके आधार कार्ड पर कितने नंबर रजिस्टर्ड हैं? अगर नहीं, तो अब आप इस पोर्टल के माध्यम से बड़े ही सरल तरीके से जान पाएंगे कि आपके नाम पर कितने नंबर रजिस्टर्ड हैं, इसके अलावा आप इस पोर्टल के जरिए किसी भी फ्रॉड नंबर यानि उस नंबर को आप नहीं चला रहें हैं तो उसे ब्लॉक कर सकते हैं. दरअसल इसके लिए केंद्र सरकार ने संचार साथी पोर्टल (Sanchar Saathi Portal) लॉन्च किया है. आप नीचे दी गई प्रक्रिया का पालन कर आपके आधार के द्वारा चल रहें सिम चेक कर सकते हैं.

Know Mobile Connections In Your Name: ऐसे करें चेक

  • आपके नाम पर कितने सिम चल रहें हैं यह चेक करने के लिए सबसे पहले https://sancharsaathi.gov.in/ पर जाएं.

  • अब नीचे की तरफ स्क्रॉल करें और Know Your Mobile connections पर क्लिक करें.

  • अब एक नया पेज खुलेगा यहां आप सबसे पहले अपना मोबाइल नंबर दर्ज करें.

  • अब कैप्चा कोड टाइप करें और लॉगिन पर क्लिक करें.

  • अब ऊपर दिये गए मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा उसे दर्ड करें.

  • अब आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा आपके नाम से कितने सिम लियें गए हैं.

  • यहीं से आप रिपोर्ट भी कर सकते हैं, यानि आप उस नंबर को बंद करा सकते हैं जो आपके नाम पर हैं लेकिन आप उसे इस्तेमाल नहीं कर रहे हैं.

सीधे इस लिंक पर क्लिक कर चेक करें.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

देश में बढ़ रही फ्रॉड की घटनाएं

मोबाइल सिम से जुड़ी फ्रॉड की घटनाओं में लगातार इजाफा हो रहा था. इससे बचने के लिए सरकार ने संचार साथी पोर्टल पेश किया है. वही चोरी के मोबाइल फोन को रोकने में संचार साथी पोर्टल मदद करेगा. इस पोर्टल को पायलत प्रोजेक्ट के तहत कुछ शहरों में उपलब्ध कराया गया था, लेकिन अब इसे देश में रोलआउट कर दिया गया है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT