advertisement
नई दिल्ली, 27 नवंबर (आईएएनएस)| राष्ट्रीय राजधानी की जहरीली हवा से स्वास्थ्य के लिए खतरा कई गुना बढ़ गया है। ऐसे में सौर ऊर्जा से जुड़ी सभी सुविधाएं देने वाले ऑनलाइन रूफटॉप सोलर प्लेटफार्म मायसन ने राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) में एक अभियान शुरू किया है। कंपनी लोगों को सौर ऊर्जा के प्रति प्रोत्साहित करने के लिए निशुल्क साइट सर्वे का ऑफर दे रही है। आठ नवंबर को शुरू हुए अभियान के तहत मायसन ने आवासीय, व्यावसायिक और औद्योगिक ग्राहकों को पर्यावरण हितैषी बनने और सौर ऊर्जा को अपनाने के लिए प्रोत्साहित करने का बीड़ा उठाया है।
इस अभियान के पीछे अपनी प्रेरणा के बारे में मायसन के संस्थापक व मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) गगन वरमानी ने कहा, "राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र के नागरिक पर्यावरण के प्रति चिंतित हैं। खासकर हवा की गुणवत्ता के दिन-ब-दिन बदतर होने से उनके स्वास्थ्य के लिए खतरा पैदा हो रहा है। मायसन में हम उन्हें सौर ऊर्जा को अपनाने के लिए प्रेरित कर रहे हैं। एक रूफटॉप सोलर सिस्टम 25 साल चलने वाला उत्पाद है।"
एक बयान में कंपनी ने कहा है कि आवासीय ग्राहकों के लिए खास तौर पर मायसन ने 'मायसन फ्लेक्सी पे' ऑफर दिया है। इसमें ग्राहकों को सोलर सिस्टम का खर्च 12 महीने की आसान ब्याज रहित किश्तों में चुकाने का विकल्प दिया गया है। व्यावसायिक और औद्योगिक ग्राहकों के लिए और भी आकर्षक 'मायसन डिफर्ड पेमेंट' प्लान पेश किया गया है। इसके तहत ग्राहकों को 20.25 प्रतिशत राशि का भुगतान करना होगा। इसके बाद सौर ऊर्जा से होने वाली बचत से वे बाकी राशि का भुगतान कर सकेंगे। इससे उन्हें अच्छा 'रिटर्न ऑन इन्वेस्टमेंट' मिलेगा।
बयान में कहा गया है कि मायसन का सोचना है कि बड़े ग्राहकों से पर्यावरण पर ज्यादा सकारात्मक प्रभाव पड़ेगा और इसी वजह से दिल्ली/एनसीआर के व्यावसायिक और औद्योगिक ग्राहकों में सौर ऊर्जा को ज्यादा से ज्यादा अपनाने के लिए यह पेशकश की गई है। मायसन को उम्मीद है कि इससे लोगों में रुचि जागेगी और उसके 2022 तक एक करोड़ 'सोलर पावर जनरेटिंग इकाइयां' लगाने का लक्ष्य हासिल करने में मदद मिलेगी।
(ये खबर सिंडिकेट फीड से ऑटो-पब्लिश की गई है. हेडलाइन को छोड़कर क्विंट हिंदी ने इस खबर में कोई बदलाव नहीं किया है.)
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)