advertisement
लंदन, 28 मार्च (आईएएनएस)| खगोलशास्त्रियों के एक अंतर्राष्ट्रीय दल ने सौरमंडल के बाहर पृथ्वी के आकार के एक तप्त व धातु जैसे ग्रह का पता लगाया है। इसका घनत्व बुध के घनत्व के समान है। ब्रिटेन के वर्विक विश्वविद्यालय के डेविड आम्स्र्टाग ने बताया, बुध ग्रह अन्य सौरमंडल पर भी स्पष्ट हो रहा है, जहां काफी मात्रा में लोहा है और यह अलग तरह से निर्मित होने का संकेत देता है।
उन्होंने कहा, बुध ग्रह के घनत्व के समान सौरमंडल से बाहर ग्रह को देखकर हम हैरान थे।
इसे के-2-229बी नाम दिया गया है और यहां दिन का तापमान 2000 डिग्री सेल्सियस है। यह पृथ्वी से 34 प्रकाशवर्ष दूर स्थित है।
(ये खबर सिंडिकेट फीड से ऑटो-पब्लिश की गई है. हेडलाइन को छोड़कर क्विंट हिंदी ने इस खबर में कोई बदलाव नहीं किया है.)
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)