Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019सबसे मजबूत बूथ कार्यकर्ताओं को विशेष दावत देंगे सिंधिया!

सबसे मजबूत बूथ कार्यकर्ताओं को विशेष दावत देंगे सिंधिया!

सबसे मजबूत बूथ कार्यकर्ताओं को विशेष दावत देंगे सिंधिया!

IANS
न्यूज
Published:
सबसे मजबूत बूथ कार्यकर्ताओं को विशेष दावत देंगे सिंधिया!
i
सबसे मजबूत बूथ कार्यकर्ताओं को विशेष दावत देंगे सिंधिया!
null

advertisement

 भोपाल, 27 मार्च (आईएएनएस)| मध्य प्रदेश की गुना संसदीय सीट से पिछले चार बार से लगातार जीत दर्ज करा रहे कांग्रेस महासचिव और पूर्व केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया अपने क्षेत्र की हर विधानसभा सीट के उन पांच मतदान केंद्रों के प्रभारियों को जीत के बाद विशेष दावत देंगे, जहां से उन्हें सर्वाधिक वोट मिलेंगे।

  उन्होंने यह बात मंगलवार को समाप्त हुए क्षेत्र के अपने तीन दिवसीय दौरे के दौरान कही है।

गुना संसदीय क्षेत्र के कांग्रेस प्रभारी मनीष राजपूत ने आईएएनएस को बताया, "ज्योतिरादित्य सिंधिया ने 23 से 26 मार्च तक संसदीय क्षेत्र का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि हर विधानसभा क्षेत्र के उन पांच मतदान केंद्रों के प्रमुख 50 सदस्यों (प्रत्येक मतदान केंद्र से 10 सदस्य) को सम्मानित किया जाएगा, जहां से सबसे ज्यादा वोटों से जीत मिलेगी। इस तरह वह संसदीय क्षेत्र के 400 कार्यकर्ताओं को विशेष दावत देंगे।"

राजपूत ने बताया, "इसके लिए सिंधिया ने स्वयं योजना बनाई है। हर विधानसभा क्षेत्र में चुनाव के बाद कार्यक्रम होगा और पांच मतदान केंद्रों यानी 50 कार्यकर्ताओं को विशेष दावत दिया जाएगा। सिंधिया इन 50 कार्यकर्ताओं को तो टेबल-कुर्सी पर बिठाकर खाना खिलाएंगे, और स्वयं अन्य कार्यकर्ताओं के साथ जमीन पर बैठकर पत्तल पर भोजन करेंगे।"

सिंधिया की इस रणनीति के पीछे क्षेत्र की गुना और शिवपुरी जिला मुख्यालय विधानसभा सीटों से उन्हें हमेशा मिलने वाली हार हो सकती है।

दौरे के दौरान उन्होंने शिवपुरी के कार्यकर्ताओं के बीच अपने इस दर्द को बयान भी किया था। उन्होंने कहा था, "संसदीय क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले अशोकनगर, शिवपुरी और गुना जिले के सभी विधानसभा क्षेत्रों से हजारों वोटों के अंतर से जीत होती है, मगर गुना व शिवपुरी जिला मुख्यालय की विधानसभा सीट से हार मिलती है। आखिर क्या बात है कि इन दो विधानसभा क्षेत्रों से हार मिलती है, मुझमें कोई कमी हो तो बताओ।"

गुना संसदीय सीट वैसे सिंधिया राजघराने का गढ़ है। लेकिन इस चुनाव में वह एक नए अंदाज में नजर आ रहे हैं। मार्च माह में वह क्षेत्र का दो बार दौरा कर चुके हैं। जमीन पर उतर कर लोगों से मिल रहे हैं। आदिवासी समाज के लोगों के बीच उन्होंने सभाएं की, और मतदान केंद्रों की तैयारियों की समीक्षा भी की है।

23 से 26 मार्च के दौरे के दौरान उन्होंने शिवपुरी, कोलारस और पिछोर के मतदान केंद्रों के अपने कार्यकर्ताओं से सीधे संवाद किया। शिवपुरी जिले के कोलारस में सिंधिया का एक आदिवासी महिला से संवाद काफी चर्चा में रहा और उसकी तस्वीर भी खूब सोशल मीडिया पर वायरल हुई। इस तस्वीर में सिंधिया आदिवासी बुजुर्ग महिला से बड़े स्नेह और प्रेम से मिलते नजर आ रहे हैं।

हालांकि इस सीट से कांग्रेस की तरफ से उम्मीदवारी की घोषणा अभी नहीं हुई है, लेकिन कांग्रेस सूत्रों के अनुसार, इतना तय है कि इस सीट से सिंधिया घराने के ही किसी को टिकट मिलेगा।

गुना-शिवपुरी संसदीय क्षेत्र के लिए अबतक हुए उपचुनाव सहित 20 चुनावों में सिंधिया राजघराने के प्रतिनिधियों को 14 बार जीत मिली है। ज्योतिरादित्य की दादी विजयराजे सिंधिया छह बार, पिता माधवराव सिंधिया चार बार और स्वयं ज्योतिरादित्य सिंधिया चार बार यहां से जीते हैं। एक बार सिंधिया राजघराने के करीबी महेंद्र सिंह कालूखेड़ा ने जीत दर्ज कराई थी।

गुना सीट के चुनाव के लिए मतदान छठे चरण के तहत 12 मई को होगा। मतों की गिनती 23 मई को होगी।

(ये खबर सिंडिकेट फीड से ऑटो-पब्लिश की गई है. हेडलाइन को छोड़कर क्विंट हिंदी ने इस खबर में कोई बदलाव नहीं किया है.)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT