Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019अब कॉल ड्रॉप पर पैसा वापस नहीं मिलेगा

अब कॉल ड्रॉप पर पैसा वापस नहीं मिलेगा

सुप्रीम कोर्ट ने खारिज किया ट्राई का फैसला

द क्विंट
न्यूज
Updated:
(फोटो: Reuters)
i
(फोटो: Reuters)
null

advertisement

सुप्रीम कोर्ट ने बुधवार को ट्राई के काल ड्राप के संबंध में दूरसंचार कंपनियों के लिए उपभोक्ताओं को मुआवजा देना अनिवार्य बनाने के नियम को खारिज करते हुए कहा कि यह मनमाना, अतर्कसंगत और गैर-पारदर्शी है.

न्यायमूर्ति कुरियन जोसफ और आर एफ नरीमन की पीठ ने कहा,

‘हमने इस रद्द नियम को अधिकार क्षेत्र से बाहर , मनमाना, अतर्कसंगत और गैर-पारदर्शी करार दिया

सुप्रीम कोर्ट ने भारत के एकीकृत मोबाइल सेवा कंपनियों और वोडाफोन, भारती एयरटेल तथा रिलायंस जैसे 21 दूरसंचार परिचालकों के संगठन सीओएआई द्वारा दायर याचिका पर यह फैसला सुनाया.

इस याचिका में दिल्ली उच्च न्यायालय के आदेश को चुनौती दी गई थी जिसने ट्राई के इस साल जनवरी से काल ड्राप के संबंध में उपभोक्ताओं को मुआवजा देना अनिवार्य बनाने के फैसले को उचित ठहराया था.

क्या है दूरसंचार कंपनियों का तर्क?

दूरसंचार कंपनियों ने इससे पहले उच्चतम न्यायालय से कहा था कि पूरा क्षेत्र भारी-भरकम ऋण से दबा है और उन्हें स्पेक्ट्रम के लिए बड़ी राशि का भुगतान करना है इसलिए काल ड्रॉप को बिल्कुल बर्दाश्त न करने का नियम उन पर लागू नहीं किया जाना चाहिए.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 11 May 2016,12:23 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT