advertisement
शिक्षा मंत्री ने कहा कि राज्य के 17 जिलों में क्लास एक से 12वीं तक की कक्षाएं शुरू की जा रही हैं, जबकि कोविड के नजरिए से संवेदनशील सात जिलों में फिलहाल क्लास नौ से ऊपर की कक्षाएं चलेंगी। इन जिलों में रांची, पूर्वी सिंहभूम, देवघर, चतरा, सिमडेगा, बोकारो और सरायकेला-खरसावां शामिल हैं। शिक्षा मंत्री ने कहा कि इन जिलों में भी हालात तेजी से सुधर रहे हैं और उम्मीद है कि वहां भी जल्द ही निचली कक्षाएं खोली जा सकेंगी।
सरकार ने स्कूल खोलने को लेकर जो गाइडलाइन्स जारी किये हैं, उसके अनुसार छात्रों की अटेंडेंस दर्ज करना जरूरी नहीं होगा। शिक्षकों के लिए यह अनिवार्य किया गया है कि उन्होंने कोविड टीके के दोनों डोज लिये हों। सभी शिक्षकों, छात्रों और कर्मियों के लिए मास्क पहनना अनिवार्य होगा। स्कूल आने वाले छात्रों के लिए उनके माता-पिता की सहमति भी जरूरी होगी। सभी स्कूल सामान्य समय सारिणी के अनुसार चलेंगे।
शिक्षा मंत्री ने कहा कि राज्य में मैट्रिक और इंटर की परीक्षाएं तय समय पर होंगी। इस वर्ष सिर्फ एक बार परीक्षा ली जायेगी। परीक्षा ऑफलाइन मोड में होगी। झारखंड एकेडमिक काउंसिल ने परीक्षा की तैयारियां शुरू कर दी हैं।
राज्य में कॉलेज, तकनीकी संस्थान, उच्च शिक्षा संस्थान और कोचिंग सेंटर भी खोलने की इजाजत दे गयी है। सभी शिक्षण संस्थानों में सामूहिक और सांस्कृतिक गतिविधियां फिलहाल नहीं आयोजित की जा सकेंगी। ऑफलाइन क्लास करने वाले छात्रों के हॉस्टल भी खोले जा सकेंगे।
--आईएएनएस
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)