Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019दिल्ली-एनसीआर में छाया जहरीला कोहरा, संडे तक स्कूल बंद

दिल्ली-एनसीआर में छाया जहरीला कोहरा, संडे तक स्कूल बंद

प्रदूषण को देखते हुए सुप्रीम कोर्ट की तरफ से बनाई गई कमेटी ने कहा- कम हो दिल्ली मेट्रो का किराया

द क्विंट
न्यूज
Updated:
दिल्ली-एनसीआर में छाया घना स्मॉग
i
दिल्ली-एनसीआर में छाया घना स्मॉग
(फोटो: twitter)

advertisement

दिल्ली के उप मुख्यमंत्री और शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया ने बुधवार को प्रदूषण के खतरनाक स्तर को देखते हुए दिल्ली के सभी स्कूलों को रविवार तक बंद रखने की घोषणा की.

सिसोदिया ने ट्वीट कर कहा, "दिल्ली में हवा का स्तर खराब हो गया है. इस स्थिति में, बच्चों के स्वास्थ्य के साथ कोई समझौता नहीं किया जा सकता."

बुधवार भी छाया रहा स्मॉग

राजधानी दिल्ली और उसके आसपास के इलाकों में बुधवार सुबह भी स्मॉग छाया रहा. इसकी वजह से लोगों का सफर करने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा. दिल्ली और नोएडा को जोड़ने वाले 'डीएनडी' विजिबिलिटी न के बराबर रही. दिल्ली में कई जगहों पर एयर क्वालिटी 'बहुत खराब' दर्ज की गई.

अगर अाने वाले दिनों में हवा तेज नहीं चली तो ये स्थिति बनी रह सकती है, क्योंकि हवा की रफ्तार काफी कम होने से स्मॉग ठहर गया है.

प्राइमरी स्कूल बंद

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने स्मॉग को देखते दिल्ली के स्कूलों को बंद करने के लिए डिप्टी सीएम से स्कूल बंद करने पर विचार करने को कहा था, जिसके बाद बुधवार को प्राइमरी स्कूल बंद करने के आदेश दिए गए.

इस स्मॉग की वजह से स्कूल जाने वाले बच्चे आंखों में जलन और गले में खराश की शिकायत कर रहे हैं. इसलिए कई बच्चे मास्क लगाकर स्कूल जा रहे हैं.

इससे पहले इंडियन मेडिकल एसोसियेशन (IMA) ने कुछ दिनों तक स्कूल बंद करने और दिल्ली में 19 नवंबर को होने जा रही हाफ मैराथॉन को भी कैंसिल करने के आदेश दिए थे.

वहीं नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल (एनजीटी) ने कहा कि दिल्ली में इमरजेंसी जैसे हालात हो गए हैं. इसके तहत एनजीटी ने दिल्ली ही नहीं यूपी, हरियाणा और पंजाब से वायु प्रदूषण रोकने के लिए उठाए गए कदमों की रिपोर्ट 9 नवंबर तक मांगी है.

तस्वीरों में देखिए स्मॉग से कैसे हैं दिल्ली-एनसीआर के हालात.

यातायात प्रभावित

स्मॉग की वजह से यातायात प्रभावित हुआ है. सड़कों पर तो विजिबिलिटी काफी कम है ही, साथ ही कई ट्रेनें भी लेट हुई हैं और कुछ के रूट बदले गए हैं.

सुप्रीम कोर्ट मेट्रो किराया कम करने को कहा

सर्दी के मौसम में प्रदूषण की समस्या को देखते हुए सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली मेट्रो से किराए कम करने को कहा है. कोर्ट की नियुक्त समिति ने ये भी कहा है कि अगले दो दिनों में दिल्ली मेट्रो के फेरे बढ़ाए जाएं और गाड़ियों के पार्किंग शुल्क को चौगुना कर दिया जाए.

यह भी पढ़ें: 8 टिप्स जो दिल्ली की जहरीली हवा में आपको रखेंगे सुरक्षित

स्मॉग से क्या होता है?

स्मॉग की वजह से न सिर्फ मरीजों को बल्कि स्वस्थ लोगों को भी परेशानी हो सकती है. इसलिए इस दौरान सुबह और शाम को जॉगिंग या बाहर जाकर वॉक करने से बचना चाहिए.

स्मॉग के दौरान धूल के कण और रसायनिक गैसें कोहरे के कारण हवा में ऊपर नहीं उठ पाती और हमारे शरीर में चली जाती हैं.

स्मॉग में अस्थमा के मरीज अपने साथ इन्हेलर जरूर रखें, क्योंकि कोहरे के रूप में जहरीली गैसें हवा में मौजूद रहती हैं.

क्या होता है स्मॉग?

स्मॉग असल में पानी के कणों और धुंए में उपस्थित कार्बन के कणों के मिश्रित होने से बनता है और ये सर्दी के मौसम में ज्यादा होता है, क्योंकि उस समय कोहरे में पानी के कण हवा में होते हैं और कार्बन के कण उनमे मिश्रित हो जाते हैं. जिसकी वजह से विजीबिलिटी और भी कम हो जाती है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 08 Nov 2017,08:34 AM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT