advertisement
मुंबई, 9 मार्च (आईएएनएस)| वैश्विक बाजारों से मिले निराशाजनक संकेतों से सोमवार को भारतीय शेयर बाजार में फिर भारी बिकवाली के दबाव से सेंसेक्स 1,500 अंक टूटा, जबकि निफ्टी में 400 अंकों से ज्यादा की गिरावट आई।
सुबह 10:08 बजे सेंसेक्स पिछले सत्र से 1,482.74 अंकों यानी 3.95 फीसदी की भारी गिरावट के साथ 36,093.88 पर कारोबार कर रहा था। वहीं, निफ्टी 428 अंक यानी 3.89 फीसदी लुढ़ककर 10,561.45 पर बना हुआ था।
बंबई स्टॉक एक्सचेंज यानी बीएसई के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स इससे पहले 36,950.20 पर खुला और 36,040.54 तक लुढ़का। पिछले सत्र में सेंसेक्स 37,576.62 पर बंद हुआ था।
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 10,742.05 पर खुला और 10,554.65 तक लुढ़का। पिछले सत्र में निफ्टी 10,989.45 पर बंद हुआ था।
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)