Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019अहमदाबाद में शाहरुख खान की कार पर हमला, विरोध में नारे भी लगाए

अहमदाबाद में शाहरुख खान की कार पर हमला, विरोध में नारे भी लगाए

कार पर हुए पथराव के दौरान कार में सवार नहीं थे शाहरुख खान.

द क्विंट
न्यूज
Updated:
फिल्म अभिनेता शाहरुख खान (फोटोः योगेन शाह)
i
फिल्म अभिनेता शाहरुख खान (फोटोः योगेन शाह)
null

advertisement

गुजरात के अहमदाबाद में रविवार की सुबह कुछ अज्ञात लोगों ने फिल्म अभिनेता शाहरुख खान की कार पर हमला बोल दिया. हालांकि उस दौरान कार में शाहरुख सवार नहीं थे.

समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, अहमदाबाद में रविवार की सुबह कुछ अज्ञात लोगों ने शाहरुख खान की कार पर पथराव किया.

फिल्म का पोस्टर

जानकारी के मुताबिक, शाहरुख की कार पर पथराव करने के दौरान लोग ‘जय श्री राम’ और ‘शाहरुख खान हाय-हाय’ के नारे लगा रहे थे. हालांकि कार पर हुए पथराव में कोई भी घायल नहीं हुआ है.

शाहरुख इन दिनों गुजरात में अपनी आने वाली फिल्म ‘रईस’ की शूटिंग कर रहे हैं. माना जा रहा है कि बीते दिनों शाहरुख खान की ओर से असहिष्णुता के मुद्दे पर दिए गए बयान से गुस्साए लोगों ने इस घटना को अंजाम दिया.

आपको बता दें कि शाहरुख खान ने देश में असहिष्णुता बढ़ने के नाम पर पुरस्कार वापसी करने वाले साहित्यकारों का समर्थन किया था.

शाहरुख खान ने अपने 50वें जन्मदिन पर कहा था, “हमें यह सोच कायम रखनी होगी कि सभी धर्म बराबर हैं. आजकल देश में ऐसी हवा चल रही है, जिसमें अगर आप सेक्युलर नहीं हैं, तो यह आपके लिए सबसे बड़ा अपराध है.”

शाहरुख के इस बयान के बाद देशभर में उनका विरोध किया गया था. बहरहाल, शाहरुख अपनी आने वाली फिल्म ‘रईस’ की शूटिंग के सिलसिले में गुजरात में हैं. फिल्म इसी साल अगस्त महीने में रिलीज होगी.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 14 Feb 2016,04:23 PM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT