Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019अजित पवार के बेटे पर IT की रेड को शरद पवार ने बताया बदले की राजनीति

अजित पवार के बेटे पर IT की रेड को शरद पवार ने बताया बदले की राजनीति

शरद पवार ने IT की रेड पर ये भी कहा कि कुछ लोगों को लखीमपुर पर बोलना रास नहीं आ रहा है.

क्विंट हिंदी
न्यूज
Updated:
<div class="paragraphs"><p>राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी चीफ शरद पवार</p></div>
i

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी चीफ शरद पवार

(फोटोः PTI)

advertisement

महाराष्ट्र की सियासत के कुछ बड़े चेहरे इनकम टैक्स (IT) विभाग के निशाने पर हैं. बीते गुरुवार से महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार (Ajit pawar) की तीन बहनों, बेटे पार्थ पवार (parth pawar) और उनसे संबंधित कई ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है, जो दूसरे दिन भी जारी रही. इसमें महाराष्ट्र (Maharashtra) के पुणे, नंदुरबार, सतारा और कोल्हापुर जिले शामिल हैं. सूत्रों की मानें तो टैक्स चोरी के आरोप से जुड़े मामले में इनकम टैक्स (income tax) विभाग छानबीन कर रहा है.

अजित पवार के करीबियों के घर पर चल रही छापेमारी को एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने बदले की भावना से की गई कार्रवाई करार दिया है. पवार ने कहा कि अजित के घर कुछ सरकारी मेहमान आए हैं, लेकिन हमें उसकी चिंता नहीं है.

उन्होंने कहा कि इससे पहले मुझे भी ईडी का नोटिस भेजा गया था लेकिन महाराष्ट्र की जनता ने उन्हें सबक सिखा दिया. पवार का आरोप है कि लखीमपुर खीरी कांड (Lakhimpur violence) की तुलना जलियांवाला बाग से करने की बात शायद कुछ लोगों को रास नहीं आई है इसलिए इस तरह की कार्रवाई की जा रही है.

दरअसल अजित पवार की तीन बहनों में विजया पाटिल कोल्हापुर में रहती हैं, तो वहीं नीता पाटिल और चचेरी बहन डॉ. रजनी इंदुलकर पुणे में रहती हैं. जानकारी के मुताबिक विजया पाटिल के कोल्हापुर में स्थित मुक्ता पब्लिकेशन के दफ्तर और फार्महाउस पर छापे मारे गए हैं.

बाकी दो बहनों के घरों पर IT के अधिकारियों की पूछताछ जारी है. इसके अलावा अजित पवार के कुछ करीबी शुगर फैक्टरियों के निदेशकों पर रेड चल रही है. जिसमें सतारा की जरंडेश्वर शुगर फैक्ट्री, दौंड शुगर, अंबालिका शुगर, पुष्पदंतेश्वर शुगर और नंदूबार के प्राइवेट शुगर फैक्टरी पर कार्रवाई की गई है. अजित पवार के बेटे पार्थ पवार के मुंबई स्थित दफ्तर में भी छापे मारने की खबर है.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

इस कार्रवाई को लेकर अजित पवार ने भी सफाई दी है कि, जांच करना इन एजेंसियों का अधिकार है. लेकिन सिर्फ मेरे रिश्तेदार होने के नाते उन्हें राजनीति से प्रेरित होकर निशाना बनाया जा रहा हो तो ये बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण बात है.

दूसरी ओर सांसद सुप्रिया सुले ने तीखे तेवर में कहा है कि शिवाजी छत्रपति का नाम लेने वाले कुछ केंद्र के नेता मुगलों की तरह पेश आ रहे हैं. मुझे विश्वास है कि मेरी बहनें महाराष्ट्र की मिट्टी की सावित्री और जिजाऊ की बेटियां हैं. वो इस संकट को बिना डरे पार कर बाहर निकलेंगी. महाराष्ट्र कभी दिल्ली के तख्त के सामने ना ही झुका है, ना ही झुकेगा.

दरअसल, IT विभाग पिछले महीने भर से महाराष्ट्र में एक्शन मोड में है. पिछले महीने IT विभाग ने कुल 40 ठिकानों पर छापे मारे थे. इन छापेमारियों को लेकर IT विभाग ने कई चौंकाने वाले खुलासे किए हैं. IT विभाग के मुताबिक दो बिचौलियों ने मुंबई के होटल ओबेरॉय में दो सुइट्स बुक कर रखे थे, जहां अवैध लेनदेन होने की बात सामने आई है. IT विभाग को इस कार्रवाई में करीबन 1050 करोड़ से ज्यादा लेनदेन की जानकारी मिली है. IT विभाग के इस खुलासे ने महाराष्ट्र की सियासत में कइयों की नींद उड़ा दी है.

23 सितंबर 2021 को भी इनकम टैक्स विभाग ने महाराष्ट्र के मुंबई, पुणे, नागपुर में करीब 40 ठिकानों पर ताबड़तोड़ छापेमारी की थी. इस करवाई में 25 घरों और 15 कमर्शियल ऑफिस पर छापे पड़े तो वहीं 4 ऑफिस के सर्वे किए गए. इसमें मोबाइल फोन, पेन-ड्राइव, हार्ड ड्राइव, आई-क्लाउड, ई-मेल से भारी मात्रा में डिजिटल डेटा बरामद किया गया, जिसकी जांच की जा रही है.

IT विभाग ने दावा किया कि, मलाईदार पोस्टिंग के लिए करोड़ों की रिश्वत वसूलने की बात की छापेमारी के दौरान सामने निकल कर आई है. ठेकेदारों के बिल पास करने के लिए बिचौलियों का एक बड़ा रैकेट काम कर रहा था ये आरोप भी इनकम टैक्स ने लगाया है. इस रैकेट के जरिए 1000 करोड़ से भी ज्यादा की रकम का व्यवहार IT विभाग ने ट्रेस किया है. इनकम टैक्स विभाग के मुताबिक 200 करोड़ तक की रकम पोस्टिंग के लिए वसूली गई है. अधिकारियों ने अब तक 4.6 करोड़ रुपए नगद और 3.42 करोड रुपए के जेवरात बरामद किए हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 09 Oct 2021,11:12 AM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT