Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019शरद यादव और अली अनवर की राज्यसभा सदस्यता खत्म

शरद यादव और अली अनवर की राज्यसभा सदस्यता खत्म

जेडीयू ने अयोग्य ठहराने के लिए दायर की थी याचिका

क्विंट हिंदी
न्यूज
Updated:
जेडीयू ने अयोग्य ठहराने के लिए दायर की थी याचिका
i
जेडीयू ने अयोग्य ठहराने के लिए दायर की थी याचिका
(फाइल फोटोः PTI)

advertisement

जेडीयू के बागी लीडर शरद यादव और अली अनवर की राज्यसभा सदस्यता खत्म कर दी गई है. ये जानकारी शरद यादव के ऑफिस की तरफ से दी गई है. पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल रहने के आरोप में जेडीयू ने राज्यसभा सचिवालय में उन दोनों के खिलाफ मामला दर्ज कराया था. इसके बाद राज्यसभा के सभापति वेंकैया नायडू ने दोनों की सदस्यता खत्म करने का फैसला किया.

महागठबंधन टूटने से नाराजगी

नीतीश कुमार के महागठबंधन से नाता तोड़कर बीजेपी से हाथ मिलाने के फैसले से शरद यादव नाराज थे. शरद यादव और अली अनवर अंसारी ने पार्टी के इस फैसले से असहमति जताई थी. जेडीयू ने अगस्त में शरद यादव को राज्यसभा में जेडीयू के नेता के पद से हटा दिया गया था. उनकी जगह आरसीपी सिंह को राज्यसभा में जेडीयू का नेता बनाया गया था.

ये भी पढ़ें-शरद यादव खेमे ने छोटू वसावा को बनाया JDU का कार्यकारी अध्यक्ष

उसके बाद शरद यादव लालू प्रसाद यादव की 'बीजेपी भगाओ, देश बचाओ' रैली में भी शामिल हुए थे. जहां मंच से उन्होंने नीतीश कुमार पर जमकर हमला बोला था. इसके बाद जेडीयू ने उन्हें अयोग्य घोषित करने की याचिका दी थी.

ये भी पढ़ें- शरद यादव को JDU की सलाह- अब ‘लालटेन’ या ‘वेपर लाइट’ पकड़ लीजिए

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
नीतीश कुमार से नाराज चल रहे थे शरद यादव(फाइल फोटो: PTI)

जेडीयू ने अयोग्य ठहराने के लिए दायर की थी याचिका

जेडीयू नेता रामचंद्र प्रसाद सिंह ने एक याचिका में शरद यादव और राज्यसभा सदस्य अली अनवर अंसारी पर पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल होने का दावा करते हुए उन्हें राज्यसभा की सदस्यता से अयोग्य ठहराने का अनुरोध किया था. जेडीयू की याचिका के बाद नेता शरद यादव की सदस्यता को लेकर राज्यसभा ने नोटिस जारी किया था. और उन्हें उनका पक्ष रखने के लिए सभापति ने बुलाया था.

ये भी पढ़ें-क्या बचेगी शरद यादव की राज्यसभा सदस्यता? 30 अक्टूबर को होगा फैसला

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 04 Dec 2017,11:59 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT