Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019US: रेस्टोरेंट में भारतीय छात्र की हत्या,एक हत्यारे का वीडियो जारी

US: रेस्टोरेंट में भारतीय छात्र की हत्या,एक हत्यारे का वीडियो जारी

हत्यारों के एक ग्रुप ने रेस्टोरेंट में फायरिंग की, जिसमें शरथ को 5 गोलियां लगीं.

क्विंट हिंदी
न्यूज
Updated:
शरथ को 5 गोलियां मारी गई थीं.
i
शरथ को 5 गोलियां मारी गई थीं.
फोटो: सोशल मीडिया

advertisement

अमेरिका के केंसास सिटी में भारतीय छात्र की एक रेस्टोरेंट में हत्या कर दी गई है. तेलंगाना में वारंगल के रहने वाले शरथ कोप्पू यूनिवर्सिटी ऑफ मिसूरी-केंसास सिटी में पढ़ते थे.

मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक एक रेस्टारेंट में बदमाशों के एक ग्रुप ने फायरिंग की. इस रेस्टारेंट में शरथ काम करते थे. अभी तक हत्यारों की पहचान नहीं हो पाई है.

एनडीटीवी के मुताबिक फायरिंग लूटपाट के लिए की गई थी. लुटेरों के आते ही शरथ और उनका एक साथी भागने लगा. तभी फायरिंग शुरू हो गई. उनका साथी छुपने में कामयाब हो गया. लेकिन शरथ को पीठ पर 5 गोलियां लगीं. गोलीबारी के बाद तुरंत शरथ को हॉस्पिटल ले जाया गया, लेकिन उन्हें बचाया नहीं जा सका.

पुलिस ने जारी किया वीडियो

पुलिस ने हत्यारों को पकड़ने के लिए ऑपरेशन चालू कर दिया है. पुलिस ने एक वीडियो जारी कर एक हत्यारे की पहचान सार्वजनिक की है. वीडियो में हत्यारा स्ट्रिप टी शर्ट में दिखाई दे रहा है.

हत्यारों की सूचना देने पर 10,000 डॉलर के ईनाम की भी घोषणा की गई है. शरथ के रिश्तेदार संदीप वेमुलाकोंडा ने बताया,

<b>मेरा कजिन इस साल जनवरी में ही यूएस गया था. उसे वहां यूनिवर्सिटी ऑफ मिसूरी-केंसास सिटी में फुल स्कॉलरशिप मिली थी. कल रात को हमें पता चला कि 8 बजे के आसपास किसी ने उसकी बेरहमी से हत्या कर दी है. यह हम लोगों के लिए बेहद दुख भरा दिन है.</b>
संदीप, शरथ के भाई

संदीप ने सुषमा स्वराज से भी गुनहगार को पकड़ने के लिए मदद की गुहार लगाई है. साथ ही संदीप ने अमेरिका में इंडियन एम्बेसी से शरथ की बॉडी हैदराबाद भेजने की मांग की है, जहां उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा. सुषमा स्वराज ने ट्वीट कर दुख जताया है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 08 Jul 2018,01:32 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT