advertisement
शिवसेना सांसद रवींद्र गायकवाड़ की मुराद पूरी हो गई है. संसद में विमान कंपनियों की ओर से बैन किए जाने का मुद्दा उठाने के बाद गायकवाड़ पर से बैन हटा लिया गया. इसके बाद आज सोमवार को उन्होंने मुंबई से दिल्ली के लिए एयर इंडिया की उसी फ्लाइट में उड़ान भरी, जिसमें उन पर एयरइंडिया के कर्मचारी के साथ मारपीट का आरोप लगा था.
आधिकारिक जानकारी के मुताबिक, उस्मानाबाद से सांसद ने पुणे-नई दिल्ली उड़ान संख्या AI-852 के बिजनेस क्लास में सफर किया. अब इस विमान में बिजनेस क्लास की व्यवस्था भी कर दी गई है.
दिलचस्प बात है कि गायकवाड़ ने 23 मार्च को इसी फ्लाइट संख्या एआई-852 में बिजनेस क्लास में सफर न कर पाने के कारण विमान के कर्मचारियों के साथ बदसलूकी की थी.
गायकवाड़ ने एक वरिष्ठ अधिकारी के साथ मारपीट भी की थी, जिसके बाद उनके खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई थी और सभी विमानन कंपनियों ने उन पर यात्रा प्रतिबंध लगा दिया था.
शिवसेना के सांसदों ने इस मुद्दे को लेकर संसद में शोर-शराबा भी किया था. पिछले सप्ताह गायकवाड़ ने नागरिक उड्डयन मंत्री ए. गजपति राजू को माफीनामा सौंपा था, जिसके बाद शनिवार को एयर इंडिया ने उन पर लगा प्रतिबंध हटा लिया. इसके बाद फेडरेशन ऑफ इंडियन एयरलाइन्स और अन्य निजी विमानन कंपनियों ने भी उन पर लगा प्रतिबंध हटा लिया.
सरकार का यह कदम सत्तारूढ़ राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) में शामिल शिवसेना द्वारा अगले राष्ट्रपति के उम्मीदवार पर चर्चा के लिए होने वाली महत्वपूर्ण बैठक का बहिष्कार करने की चेतावनी के बाद आया है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)