Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-20192019 के रण में अकेले उतरेगी शिवसेना: आदित्य ठाकरे 

2019 के रण में अकेले उतरेगी शिवसेना: आदित्य ठाकरे 

उद्धव ठाकरे ने ली हिंदुत्व के लिए चुनाव लड़ने की शपथ

रौनक कुकड़े
न्यूज
Updated:
2019 के रण में अकेले उतरेगी शिवसेना: आदित्य ठाकरे
i
2019 के रण में अकेले उतरेगी शिवसेना: आदित्य ठाकरे
(फोटोः ट्विटर)

advertisement

शिवसेना ने बीजेपी से दोस्ती तोड़ने का एलान किया है. पार्टी ने 2019 लोकसभा और विधानसभा चुनाव में अकेले उतरने का फैसला किया है. शिवसेना का ये रुख बीजेपी के लिए बड़ा झटका है. केंद्र के साथ महाराष्ट्र सरकार में शिवसेना एनडीए सरकार में शामिल है.

दोनों दलों के बीच लंबे वक्त से अनबन चल रही थी. लेकिन मंगलवार को शिवसेना नेताओं ने दोस्ती तोड़ने का एलान कर दिया. शिवसेना के नेता और उद्धव ठाकरे के बेटे आदित्य ठाकरे ने दावा किया है कि पार्टी अकेले दम पर चुनाव लड़ेगी साथ ही जीतेगी भी.

शिवसेना नेता संजय राउत ने मंगलवार को मुंबई में राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में एनडीए से अलग होकर आने वाले चुनावों में अकेले उतरने का प्रस्ताव रखा, जिसे सभी सदस्यों ने एक मत से मंजूर कर लिया. संजय राउत ने प्रस्ताव पेश करते हुए कहा कि बीजेपी ने पिछले तीन सालों में शिवसेना को निराश किया है.

उद्धव ठाकरे ने क्या कहा, यहां सुनिए

मैंने शिवसेना के 2019 लोकसभा चुनाव और आने वाले महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में अकेले उतरने को लेकर प्रस्ताव पेश किया था, जिसे एकमत से स्वीकार कर लिया गया.
संजय राउत, नेता, शिवसेना

महाराष्ट्र में कम से कम 25 लोकसभा सीटें जीतेगी शिवसेना

राउत ने कहा कि पार्टी साल 2019 में होने वाले लोकसभा चुनाव में महाराष्ट्र की 48 लोकसभा सीटों में से कम से कम 25 सीटें जीतेगी. और विधानसभा चुनाव में कुल 288 सीटों में से कम से कम 125 सीटों पर जीत हासिल करेगी.

बीजेपी ने हिंदुत्व के नाम पर शिवसेना से गठबंधन किया और सेना ने हिंदुत्व के लिए संयम बनाए रखा. हालांकि, बीजेपी ने पिछले तीन सालों में शिवसेना को निराश किया है.
संजय राउत, नेता, शिवसेना

शिवसेना की राष्ट्रीय कार्यकारिणी बैठक में अगले कार्यकाल के लिए अध्यक्ष पद चुनने के लिए आंतरिक चुनाव हो रहा है. उद्धव ठाकरे का निर्विरोध निर्वाचित होना तय माना जा रहा है, क्योंकि उनके खिलाफ किसी ने भी नामांकन नहीं भरा है.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

हिंदुत्व के लिए चुनाव लड़ने की शपथ

राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में एनडीए से अलग होने के फैसले के बाद पार्टी अध्यक्ष उद्धव ठाकरे ने बैठक को संबोधित किया. ठाकरे ने कहा कि शिवसेना सभी राज्यों में हिंदुत्व के लिए चुनाव लड़ेगी.

मैं शपथ लेता हूं कि शिवसेना सभी राज्यों में हिंदुत्व के लिए इलेक्शन लड़ेगी.
उद्धव ठाकरे, शिवसेना नेता

ठाकरे ने पीएम पर साधा निशाना

उद्धव ठाकरे ने पीएम मोदी पर निशाना साधा. उन्होंने कहा, ‘पीएम खुद को पंत प्रधान कहते हैं. वह विदेशों में घूमते हैं. वह इजरायल के पीएम को अहमदाबाद ले गए, श्रीनगर के लाल चौक पर लेकर क्यों नहीं गए? उन्होंने श्रीनगर में रोडशो क्यों नहीं किया? क्या उन्होंने लाल चौक पर तिरंगा फहराया? हमारे मन में पीएम के प्रति सम्मान खत्म हो चुका है.’

नेवी जवानों के अपमान के लिए गडकरी पर निशाना

ठाकरे ने कहा, ‘नितिन गडकरी महाराष्ट्र आए. यहां उन्होंने तैनात नेवी के जवानों को अपमानित किया. सशस्त्र बलों के जवान ही ऐसे हैं, जिनके पास वाकई में 56 इंच का सीना है. आप उन जवानों का अपमान कैसे कर सकते हैं?’

‘फिलहाल गठबंधन है’

शिवसेना के अकेले चुनाव में जाने के ऐलान के बाद महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की प्रतिक्रिया आई है. बीजेपी नेता और सीएम देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि फिलहाल शिवसेना बीजेपी की सहयोगी है.

देखते हैं...कह तो वो कई बातें रहे हैं. फिलहाल हम गठबंधन में हैं और महाराष्ट्र की ये सरकार पांच साल पूरे करेगी.
देवेंद्र फडणवीस, सीएम महाराष्ट्र

आदित्य ठाकरे बने शिवसेना के नेता

शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे के बेटे और युवा नेता आदित्य ठाकरे को भी संगठन में अहम जिम्मेदारी दी गई है. राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में आदित्य ठाकरे को नेता बनाया गया है. शिवसेना में अध्यक्ष के बाद नेता पद बड़ा माना जाता है, पार्टी में फिलहाल 9 लोग ही इस पद पर काबिज हैं.

आदित्य ठाकरे सबसे कम कम उम्र में पार्टी के नेता बने हैं. आदित्य के पास अब तक युवा सेना अध्यक्ष का कार्यभार था.

[ गणतंत्र दिवस से पहले आपके दिमाग में देश को लेकर कई बातें चल रही होंगी. आपके सामने है एक बढ़ि‍या मौका. चुप मत बैठिए, मोबाइल उठाइए और भारत के नाम लिख डालिए एक लेटर. आप अपनी आवाज भी रिकॉर्ड कर सकते हैं. अपनी चिट्ठी lettertoindia@thequint.com पर भेजें. आपकी बात देश तक जरूर पहुंचेगी ]

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 23 Jan 2018,01:38 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT