advertisement
हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा मंगलवार को जैसे ही रोहतक पहुंचे नाराज व्यापारियों ने उनकी ओर जूता उछाल दिया. हुड्डा यहां हिंसक जाट आंदोलन के कारण पिछले एक सप्ताह के दौरान हुए भारी नुकसान का सामना कर रहे लोगों से मुलाकात करने आए थे. उनकी ओर उछाला गया जूता हालांकि उनतक नहीं पहुंचा.
हुड्डा को जेड-प्लस सुरक्षा मिली हुई है और सुरक्षाकर्मी उन्हें वहां से सुरक्षित निकाल ले गए.
हुड्डा रोहतक के निवासी हैं और उनके ऊपर विपक्ष ये आरोप लगाता रहा है कि लगभग 10 साल के मुख्यमंत्री काल में उन्होंने सारा विकास सिर्फ रोहतक का किया.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)