Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019शुरुआती कारोबार में BSE का सेंसेक्स 150 अंक गिरा

शुरुआती कारोबार में BSE का सेंसेक्स 150 अंक गिरा

शुरुआती कारोबार में बीएसई का सेंसेक्स 150 अंक गिरा

भाषा
न्यूज
Updated:
शुरुआती कारोबार में बीएसई का सेंसेक्स 150 अंक गिरा
i
शुरुआती कारोबार में बीएसई का सेंसेक्स 150 अंक गिरा
null

advertisement

मुंबई , 31 दिसंबर (भाषा) कमजोर वैश्विक रुख के साथ बीएसई का सेंसेक्स मंगलवार को शुरुआती कारोबार में 150 अंक से ज्यादा गिर गया।

बंबई शेयर बाजार (बीएसई) का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 150.84 अंक यानी 0.36 प्रतिशत गिरकर 41,407.16 अंक पर आ गया। इसी प्रकार , नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी शुरुआती दौर में 47.25 अंक यानी 0.39 प्रतिशत लुढ़क कर 12,208.60 अंक पर आ गया।

सेंसेक्स की कंपनियों में टेक महिंद्रा में सबसे ज्यादा 1.51 प्रतिशत की गिरावट आई। हीरो मोटोकॉर्प , इंडसइंड बैंक , महिंद्रा एंड महिंद्रा , आईसीआईसीआई बैंक , एचडीएफसी और एचडीएफसी बैंक के शेयरों में भी कमजोरी रही।

दूसरी तरफ , एक्सिस बैंक में सबसे ज्यादा 0.42 प्रतिशत की तेजी आई। सन फार्मा , अल्ट्राटेक सीमेंट , हिंदुस्तान यूनिलीवर , आईटीसी और एसबीआई भी बढ़त देखी गई।

शेयर बाजार के पास मौजूद आरंभिक आंकड़ों के मुताबिक , विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों ने सोमवार को शुद्ध रूप से 130.52 करोड़ रुपये के शेयर बेचे जबकि घरेलू संस्थागत निवेशक 201.32 करोड़ रुपये के शेयरों के शुद्ध खरीदार रहे।

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 31 Jul 2019,11:42 AM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT