advertisement
भाजपा की दिवंगत नेता सुषमा स्वराज (Sushma Swaraj) की बेटी और सुप्रीम कोर्ट में वकालत कर रहीं बांसुरी स्वराज (Bansuri Swaraj) सक्रिय राजनीति में प्रवेश कर गई हैं. उन्हें BJP की दिल्ली इकाई के कानूनी प्रकोष्ठ की सह-संयोजक नियुक्त किया गया है. BJP की दिल्ली इकाई के प्रमुख वीरेंद्र सचदेवा ने शुक्रवार 24 मार्च को पूर्णकालिक राज्य अध्यक्ष के रूप में नामित होने के बाद राज्य इकाई में अपनी पहली नियुक्ति में स्वराज को इस पद पर नामित किया.
उन्होंने कहा कि स्वराज की नियुक्ति तत्काल प्रभाव से लागू होगी और इससे BJP को मजबूती मिलने की उम्मीद है. यह देखते हुए कि वह अतीत में भी कानूनी मामलों में पार्टी की मदद करती रही हैं, बांसुरी ने कहा, "यह सिर्फ इतना है कि मुझे औपचारिक रूप से दिल्ली BJP के कानूनी विभाग के सह-संयोजक के रूप में अधिक सक्रिय रूप से पार्टी की सेवा करने का अवसर दिया गया है".
BJP की दिल्ली इकाई के एक बयान के अनुसार, बंसुरी स्वराज ने 2007 में बार काउंसिल ऑफ दिल्ली के साथ पंजीकरण कराया और कानूनी पेशे में 16 साल का अनुभव रखतीं हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)