Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019शिवपाल की समाजवादी पार्टी में वापसी पर बोले अखिलेश, सबका स्वागत है

शिवपाल की समाजवादी पार्टी में वापसी पर बोले अखिलेश, सबका स्वागत है

अखिलेश ने कहा कि उनकी पार्टी के दरवाजे सबके लिये खुले हैं

भाषा
न्यूज
Updated:
अखिलेश ने कहा कि उनकी पार्टी के दरवाजे सबके लिये खुले हैं
i
अखिलेश ने कहा कि उनकी पार्टी के दरवाजे सबके लिये खुले हैं
(फोटो: द क्विंट)

advertisement

लखनऊ, 20 सितम्बर (भाषा) सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने शुक्रवार को अपने चाचा और जसवंतनगर से पार्टी विधायक शिवपाल सिंह यादव की विधानसभा सदस्यता समाप्त करने की याचिका वापस लेने के संकेत दिये।

यहां प्रेस कांफ्रेंस में अखिलेश ने पूर्व में पार्टी से बगावत करने वाले तत्कालीन राज्यसभा सदस्य अमर सिंह और विधायक नितिन अग्रवाल की सदस्यता समाप्त करने की याचिका नहीं दिये जाने सम्बन्धी सवाल पर कहा, ''हम सबकी सिफारिश वापस ले लेंगे.... संतुष्ट! आप कह रहे हैं कि हमने उनके खिलाफ नहीं किया, तो हम सबकी वापस ले लेंगे।''

इस बीच मैनपुरी में प्रगतिशील समाजवादी पार्टी-लोहिया के प्रमुख शिवपाल यादव ने कहा कि परिवार में एका की पूरी गुंजाइश है और "मेरी ओर से भी पूरी गुंजाइश है। लेकिन साजिश रचने वाले कुछ लोग परिवार को एक नहीं होने दे रहे हैं।"

अखिलेश ने एक अन्य सवाल पर कहा कि उनकी पार्टी के दरवाजे सबके लिये खुले हैं। जो आना चाहे, हम उसे आंख बंद करके पार्टी में शामिल कर लेंगे।

मालूम हो कि विधानसभा में सपा और विपक्ष के नेता राम गोविंद चौधरी ने गत चार सितम्बर को शिवपाल की विधानसभा सदस्यता समाप्त करने की अर्जी दी थी।

जसवंत नगर सीट से सपा विधायक शिवपाल ने अखिलेश से तल्खी के बाद सपा से अलग होकर प्रगतिशील समाजवादी पार्टी का गठन किया था और पिछले लोकसभा चुनाव में सपा के खिलाफ कई जगह प्रत्याशी भी उतारे थे। हालांकि उन्हें कोई सफलता नहीं मिली थी।

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 20 Mar 2019,11:13 PM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT