advertisement
पंजाबी सिंगर और कांग्रेस नेता सिद्धू मूसे वाला (Sidhu Moose Wala) की गोली मारकर हत्या कर दी गई. कांग्रेस पार्टी ने एक ट्वीट में लिखा कि, पंजाब से कांग्रेस उम्मीदवार और एक फेमस संगीतकार सिद्धू मूसे वाला की हत्या कांग्रेस पार्टी और पूरे देश के लिए एक भयानक सदमे जैसी है. उनके परिवार, प्रशंसकों और दोस्तों के प्रति हमारी गहरी संवेदना हैं. ऐसे में बताते हैं कि सिद्धू मूसे वाला कौन थे? उन्हें सुरक्षा दी गई थी लेकिन एक दिन पहले ही कम क्यों कर दी गई?
शुभदीप सिंह सिद्धू उर्फ सिद्धू मूसे वाला का जन्म 11 जून साल 1993 को हुआ. वह मानसा जिले के मूसा गांव के रहने वाले हैं. सिद्धू एक मशहूर भारतीय गायक, गीतकार और अभिनेता थे, जो पंजाबी संगीत और पंजाबी सिनेमा से जुड़े थे.
इंजीनियरिंग में पढ़ाई के दिनों में सिद्धू ने गाना शुरू किया था. उन्होंने अपने करियर की शुरुआत मशहूर गाने 'लाइसेंस' में बतौर लिरिक्स राइटर से की थी. सिद्धू मूसे वाला ने गायक के तौर पर 'जी वेगन' से अपने करियर की शुरुआत की. इसके बाद उन्होंने ब्राउन बॉयज संग कई ट्रैक्स पर काम किया.
सिद्धू मूसे वाला ने अपने ट्रैक 'सो हाई' के साथ दुनियाभर में सफलता हासिल की. उन्होंने अपना डेब्यू एलबम 'पीबीएक्स 1' भी रिलीज किया जो काफी फेमस हुआ. साल 2020 में सिद्धू को द गार्जियन द्वारा 50 नए कलाकारों में नामित किया गया था.
पंजाबी सिंगर को अपने गानों में हिंसा और बंदूक संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए कई बार आलोचनाओं का सामना करना पड़ा था. बता दें कि सिद्धू को सुरक्षा भी प्रदान की गई थी उनकी सुरक्षा में 10 गनमैन तैनात किए गए थे. लेकिन ठीक एक दिन पहले ही शनिवार को भगवंत मान की सरकार ने सुरक्षा कम कर दी थी.
इसके अलावा जुलाई 2020 में 'संजू' नाम से रिलीज हुआ गाने की वजह से भी विवाद खड़ा हो गया था. दरअसल एके-47 फायरिंग मामले में सिद्धू मूसे वाला को जमानत मिलने के बाद उन्होंने ये गाना रिलीज किया था. गाने में उन्होंने अपनी तुलना अभिनेता संजय दत्त से की थी. मई 2020 में बरनाला गांव में फायरिंग रेंज पर फायरिंग करते हुए एक वीडियो क्लिप वायरल होने के बाद सिद्धू मूसे वाला के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज हो गया था. हालांकि, बाद में संगरूर की एक अदालत ने उन्हें जमानत दे दी थी.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)