advertisement
क्रिकेटर से राजनेता बने गौतम गंभीर ने नवजोत सिंह सिद्धू पर निशाना साधा है। दरअसल सिद्धू ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान को अपने बड़े भाई के रूप में संबोधित किया था। गंभीर ने कहा, सिद्धू आतंकवादी राज्य के मुखिया को बड़े भाई बुलाने से पहले अपने बेटे या बेटी को सीमा पर भेज दें।
पूर्वी दिल्ली से भाजपा के लोकसभा सदस्य गंभीर ने एक ट्वीट में कहा, अपने बेटे या बेटी को सीमा पर भेज दो और फिर एक आतंकवादी राज्य प्रमुख को अपना बड़ा भाई कहो!
गंभीर ने बाद में सिद्धू से यह याद रखने के लिए कहा कि पाकिस्तानी आतंकवादियों ने पिछले एक महीने में कश्मीर में 40 से अधिक नागरिकों और जवानों को मार डाला।
साल 2018 में सिद्धू ने इमरान खान के शपथ ग्रहण समारोह के लिए पाकिस्तान यात्रा के दौरान पाकिस्तान के सेना प्रमुख जनरल बाजवा को गले लगाकर विवाद खड़ा कर दिया था।
पढ़ें ये भी: तीसरे T20 में नए खिलाड़ियों के बूते न्यूजीलैंड का 3-0 सफाया करेंगे रोहित शर्मा!
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)