advertisement
बॉलीवुड के मशहूर गायक कृष्ण कुमार कुन्नथ उर्फ केके का निधन हो गया। हर कोई उन्हें श्रद्धांजलि दे रहा है। इस कड़ी में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने फोन पर गायक की पत्नी ज्योति से बात की।
ममता ने ज्योति को अपनी संवेदनाएं दीं और हरसंभव मदद का भरोसा दिलाया। उन्होंने केके के निधन पर शोक व्यक्त किया।
बुधवार को ममता ने दोपहर 12 बजे बांकुड़ा में एक विशाल जनसभा होनी थी, लेकिन मुख्यमंत्री सुबह 10.45 बजे रैली स्थल पर पहुंची और 20 मिनट के भीतर अपना भाषण पूरा किया।
ममता ने कहा, मैं अंडाल एयपोर्ट से कोलकाता के लिए फ्लाइट लूंगी। अगर मैं समय पर कोलकाता पहुंच गई तो मैं केके के परिवार के सदस्यों से बातचीत करूंगी। मैंने केके की पत्नी से बात की है। मेरे मंत्री सभी आवश्यक व्यवस्थाओं की देखरेख के लिए वहां मौजूद हैं। कोलकाता एयरपोर्ट पर गायक केके को गन सैलूट से सलामी दी जाएगी।
आपको बता दें कि केके का 53 वर्ष की आयु में कोलकाता में दिल का दौरा पड़ने से निधन हुआ।
--आईएएनएस
पीके/एसकेके
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)