Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019सीतापुर: एक हफ्ते में 3 छात्राओं की खुदकुशी, कॉलेज को क्लीन चिट, 7 लोग गिरफ्तार

सीतापुर: एक हफ्ते में 3 छात्राओं की खुदकुशी, कॉलेज को क्लीन चिट, 7 लोग गिरफ्तार

Sitapur College Girls Suicide: खुदकुशी करने वाली तीनो छात्राएं नाबालिग थीं.

क्विंट हिंदी
न्यूज
Updated:
<div class="paragraphs"><p>सीतापुर: 3 छात्राओं की खुदकुशी मामले में कॉलेज को क्लीन चिट, 7 लोग हिरासत में</p></div>
i

सीतापुर: 3 छात्राओं की खुदकुशी मामले में कॉलेज को क्लीन चिट, 7 लोग हिरासत में

क्विंट हिंदी

advertisement

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के सीतापुर (Sitapur Inter College) में 1 हफ्ते के अंदर एक ही इंटर कॉलेज की तीन छात्राओं की खुदकुशी (Girls Suicide) से मौत का मामला सामने आया था. मामले के तूल पकड़ने के बाद पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू की थी, लेकिन अब 30 घंटे तक चली पुलिस की जांच के बाद खुदकुशी से मौत के पीछे प्रेम प्रसंग और पारिवारिक विवाद निकल कर सामने आया है.

पुलिस ने पूरे प्रकरण में शामिल छात्राओं के करीबियों के खिलाफ ही एक्शन लिया है और उन्हें गिरफ्तार कर कुल 7 लोगों को जेल भेज दिया है.

कॉलेज को क्लीन चिट, करीबी लोगों पर आरोप

एक हफ्ते में तीन आत्महत्याओं के मामले में तूल पकड़ा तो पुलिस हरकत में आयी और 30 घंटे की जांच के बाद मामले में खुलासा कर दिया. पुलिस ने तीनों आत्महत्याओं के मामले में कॉलेज को क्लीन चिट देते हुए छात्राओं से नजदीकी रखने वाले लोगों के खिलाफ ही घरवालों से तहरीर लेकर केस दर्ज कर लिया है.

खुदकुशी करने वाली तीनों छात्राएं नाबालिग थीं. पुलिस ने इस मामले में प्रेम प्रसंग और पारिवारिक विवाद के चलते खुदकुशी किये जाने की बात कही है. हालांकि, परिवार वाले पुलिस की इस कार्रवाई से संतुष्ट नहीं हैं. छात्राओं का परिवार अभी पुलिस की निगरानी में है.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

पुलिस ने क्या कहा?

एएसपी सीतापुर, नरेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि ये तीनों मामले कॉलेज की किसी गुंडई या दबंगई से संबंधित नहीं है. इसमें जो भी सबूत अब तक मिले हैं उसके आधार पर कार्रवाई करके लोगों को जेल भेजा हुआ है.

चौथी लड़की के हाथ की नस काटकर खुदकुशी करने की कोशिश करने की कोशिश पर पुलिस ने कहा कि

"वो लड़की NCC कैंप से तबीयत खराब होने के चलते वापस आ गई थी, लेकिन कुछ लड़कियों ने उसके साथ मजाक किया कि वो किसी के साथ भाग गई है, इसे उसने अपने ऊपर आक्षेप लेते हुए हाथ की नस काटने की कोशिश की थी, लेकिन उसकी काउंसलिंग कर दी गई है और अब कोई समस्या नहीं है."

घरवालों ने क्या कहा?

नदी में कूदकर खुदकुशी करने वाली छात्रा के घरवालों ने कहा कि हमने सहेलियों से पूछने की कोशिश की, लेकिन कोई कुछ भी बताने के लिए तैयार नहीं है. उनके घरवालों ने उन्हें ज्यादा बताने से मना कर दिया है. कॉलेज ने भी उन्हें मामले में ज्यादा कुछ न बोलने के लिए कहा है.

घरवालों ने कहा कि वे चाहते हैं कि दोषियों के खिलाफ कार्रवाई हो और उन्हें कड़ी से कड़ी सजा मिले.

क्या है पूरा मामला?

उत्तर प्रदेश के सीतापुर में कमलापुर थाना इलाके की ये घटना है यहां सूर्य बक्स इंटर कॉलेज में पढ़ने वाली इंटर की 3 छात्राओं की खुदकुशी से मौत हो गई थी और चौथी छात्रा ने हाथ की नस काटकर खुदकुशी का प्रयास किया था.

जानकारी के मुताबिक पहला मामला 12 दिसंबर का है, जहां रामपाल की बेटी सीमा ने घर में रखी चूहे मारने की दवाई खाकर खुदकुशी की और घरवालों ने पुलिस को सूचना दिए बगैर ही अंतिम संस्कार भी कर दिया.

दूसरा मामला 14 दिसंबर का है, यहां की कमलेश की बेटी पावनी यादव ने फांसी लगाकर खुदकुशी की थी. इसका भी अंतिम संस्कार घरवालों ने पुलिस को सूचना दिए बगैर ही कर दिया.

तीसरा मामला 18 दिसंबर का है यहां छात्रा आकृति तिवारी ने नदी में छलांग लगाकर खुदकुशी की थी. वहीं 24 दिसंबर को छात्रा मुस्कान ने भी हाथ की नस काटकर आत्महत्या की कोशिश की थी लेकिन अब वो स्वस्थ है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 28 Dec 2022,08:48 AM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT