advertisement
नई दिल्ली, 31 दिसम्बर (आईएएनएस)| कांग्रेस के पूर्व नेता सज्जन कुमार ने सोमवार को शहर की अदालत में आत्मसमर्पण कर दिया। सज्जन कुमार को 1984 सिख विरोधी दंगा मामले में आजीवन कैद की सजा मिली है।
सज्जन कुमार ने दिल्ली की कड़कड़डूमा अदालत में आत्मसमर्पण किया। उन्होंने दिल्ली उच्च न्यायालय के आदेश का अनुपालन करते हुए समर्पण किया।
दिल्ली उच्च न्यायालय ने 17 दिसंबर को उन्हें आजीवन कैद की सजा सुनाई।
दिल्ली उच्च न्यायालय ने उनकी 31 दिसंबर के आत्मसमर्पण के समय को विस्तार देकर 31 जनवरी करने की याचिका को खारिज कर दिया था।
सज्जन कुमार को केहर सिंह, गुरप्रीत सिंह, राघवेंद्र सिंह, नरेंद्र पाल सिंह व कुलदीप सिंह की दिल्ली छावनी के राज नगर इलाके में भीड़ द्वारा हत्या किए जाने के मामले में दोषी करार दिया गया। पांचों पीड़ित एक ही परिवार से थे।
(ये खबर सिंडिकेट फीड से ऑटो-पब्लिश की गई है. हेडलाइन को छोड़कर क्विंट हिंदी ने इस खबर में कोई बदलाव नहीं किया है.)
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)