Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019सलमान खान सबसे ज्यादा कमाई करने वाले सेलेब्रिटी : फोर्ब्स

सलमान खान सबसे ज्यादा कमाई करने वाले सेलेब्रिटी : फोर्ब्स

सलमान खान सबसे ज्यादा कमाई करने वाले सेलेब्रिटी : फोर्ब्स

IANS
न्यूज
Published:
सलमान खान सबसे ज्यादा कमाई करने वाले सेलेब्रिटी : फोर्ब्स
i
सलमान खान सबसे ज्यादा कमाई करने वाले सेलेब्रिटी : फोर्ब्स
null

advertisement

नई दिल्ली, 5 दिसम्बर (आईएएनएस)| बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान सबसे अमीर भारतीय सेलिब्रिटी बन गए हैं। फोर्ब्स इंडिया सेलिब्रिटी 2018 के मुताबिक, वह 100 सबसे अमीर सेलिब्रिटीज की सूची में शीर्ष पर हैं। शाहरुख इस सूची में शीर्ष 10 से बाहर हो गए हैं।

2018 फोर्ब्स इंडिया सेलिब्रिटी 100 लिस्ट की रैंकिंग मनोरंजन की दुनिया में सितारों की अनुमानित कमाई पर आधारित है। इसके लिए विचाराधीन अवधि 1 अक्टूबर, 2017 से 30 सितंबर, 2018 तक है।

52 वर्षीय सुपरस्टार सलमान खान ने अपनी फिल्मों- 'टाइगर जिंदा है','रेस 3', टीवी प्रोग्राम और विज्ञापनों के जरिए ये कमाई की है।

दरअसल टॉप 100 सेलिब्रिटी की कुल आय 3,140.25 करोड़ रुपये है, जिसका 8.06 प्रतिशत (253.25 करोड़) अकेले सलमान की कमाई है। सलमान की इस दौरान कुल कमाई 253.25 करोड़ रुपये रही।

दूसरे नंबर पर क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली हैं। उनकी सालाना कमाई 228.09 करोड़ रुपये है।

तीसरे नंबर पर अक्षय कुमार हैं जिनकी सालाना कमाई 185 करोड़ रुपए है।

ये आंकड़े जिस समय के हैं उस दौरान बॉलीवुड के बादशाह, शाहरुख खान की एक भी फिल्म रिलीज नहीं हुई, इसलिए 2018 की रैंकिग में शीर्ष 10 में भी नहीं है। वह विज्ञापनों के जरिए 56 करोड़ की कमाई के साथ 13वें स्थान पर हैं।

वहीं नवविवाहित दीपिका पादुकोण सूची में चौथे स्थान पर हैं। वह शीर्ष पांच में जगह बनाने वाली एकमात्रम महिला हैं। दीपिका की सालाना कमाई 112.8 करोड़ रही। पांचवें स्थान पर महेंद्र सिंह धोनी रहे। इस दौरान उनकी कमाई 101.77 करोड़ रुपये रही। इसके बाद आमिर खान 97.50 करोड़ रुपये के साथ छठे, अमिताभ बच्चन 96.17 करोड़ रुपये के साथ सातवें, रणवीर सिंह 84.7 करोड़ रुपये के साथ आठवें, सचिन तेंदुलकर 80 करोड़ रुपये के साथ नौंवे और अजय देवगन 74.50 करोड़ रुपये के साथ दसवें स्थान पर रहे।

(ये खबर सिंडिकेट फीड से ऑटो-पब्लिश की गई है. हेडलाइन को छोड़कर क्विंट हिंदी ने इस खबर में कोई बदलाव नहीं किया है.)

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT