advertisement
दिल्ली-एनसीआर में रह-रह कर लोगों को स्मॉग की मार झेलनी पड़ रही है. गुरुवार को दिल्ली के कई इलाकों में हवा की क्वालिटी 'बहुत खराब' की कैटिगिरी में पहुंच चुकी है. वहीं एनसीआर में भी स्मॉग बरकरार है. इन इलाकों में हल्की धूप तो है लेकिन वातावरण में काला धुआं भी छाया हुआ है. पहले देखिए दिल्ली के कुछ इलाकों का Air Quality Index (AQI).
दिल्ली में कुछ दिन मौसम साफ रहने के बाद ये स्मॉग का ताजा हमला है. दिल्ली-एनसीआर में दो हफ्ते पहले भी स्मॉग की वजह से हवा की क्वलिटी काफी खराब हो गई थी. जिसकी वजह से लोगों को सांस लेने में दिक्कत और आंखों में जलन महसूस हो रही थी. दिल्ली के उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने करीब हफ्ते भर तक स्कूल बंद करने का आदेश दिया था. उससे पहले छात्र मास्क पहनकर स्कूल पहुंच रहे थे.
दिल्ली में स्मॉग के कहर के बाद प्रदूषण पर लगाम लगाने के लिए सीएम अरविंद केजरीवाल ने हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर से मुलाकात की. इन दोनों ने पराली जलाने और वायु प्रदूषण के मुद्दों पर चर्चा की. दोनों सीएम ने उम्मीद जताई कि साथ मिलकर इस समस्या का जल्द से जल्द हल निकाल लिया जाएगा.
दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा,
वहीं हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने मुलाकात के बाद कहा, “वास्तव में प्रदूषण चिंता का विषय है. उत्तरी भारत के कई राज्यों में स्मॉग का कहर जारी है. पिछले दो वर्ष से ऐसा हो रहा है. ज्वाइंट मीटिंग में हम दोनों ने इस पर विचार किया. हम इसे कम करने के लिए हर संभव कोशिश करेंगे.’’
ये भी देखें: दिल्ली के स्मॉग ने सेंटा क्लॉज का ये क्या हाल बना दिया
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)