advertisement
प्रतिष्ठित ई कॉमर्स साइट स्नैपडील में काम करने वाली एक 25 साल की युवती दीप्ति सरना को गाजियाबाद के वैशाली से उस वक्त अगवा कर लिया गया, जब वह ऑटो के जरिए अपने घर जा रही थी.
मंगलवार की शाम दीप्ति गुड़गांव स्थित ऑफिस से काम करने के बाद अपने घर के लिए निकली थी. समाचार चैनल एनडीटीवी के मुताबिक, दीप्ति गुड़गांव से गाजियाबाद तक मेट्रो से सफर करती थी और बाद में मेट्रो स्टेशन से अपने घर तक वह ऑटो के जरिए जाती थी.
अगवा की गई युवती की रिश्तेदार ने कीर्ति की तस्वीर को सोशल साइट फेसबुक पर शेयर करते हुए घटना की पूरी जानकारी दी और लोगों से मदद की मांग की है.
स्नैपडील के फाउंडर कुनाल बहल ने कहा है कि संस्थान पुलिस के साथ मिलकर अपनी कंपनी की सदस्य को ढूंढ़ने के लिए काम कर रहा है.
इसके साथ ही स्नैपडील की ओर से भी अपनी कर्मचारी को ढूंढ़ने के लिए मुहिम चलाई जा रही है.
उत्तर प्रदेश पुलिस के मुताबिक अगवा की गई युवती को खोजने के लिए ड्रोन कैमरा, सर्विलांस और टॉवर डंप का सहारा लिया जा रहा है. इसके साथ ही पुलिस स्थानीय ऑटो चालकों से भी पूछताछ कर रही है. वैशाली से गाजियाबाद पुराना बस अड्डा की तरफ आने जाने वाले ऑटो चालकों पर पुलिस की खास नजर है.
गाजियाबाद के एसपी सिटी सलमान ताज पाटिल ने कहा है कि युवती को ढूंढ़ने के लिए पुलिस के करीब सौ जवानों को लगाया गया है. पुलिस के मुताबिक, जिस वक्त युवती गायब हुई उस वक्त वह फोन पर अपने एक दोस्त से बात कर रही थी. दोस्त के मुताबिक फोन कटने से पहले उसने दीप्ति को ऑटो चालक से गलत रास्ते से न ले जाने को कहते हुए सुना था.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)