Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019अगवा हुई स्नैपडील की कर्मचारी, ड्रोन से तलाश रही है यूपी पुलिस

अगवा हुई स्नैपडील की कर्मचारी, ड्रोन से तलाश रही है यूपी पुलिस

ऑफिस से घर जाते वक्त बीच रास्ते से अगवा हो गई दीप्ति. अभी तक कोई सुराग नहीं

द क्विंट
न्यूज
Updated:
अगवा हुई दीप्ति को ढूंढ़ने में लगी है गाजियाबाद पुलिस (फोटोः facebook)
i
अगवा हुई दीप्ति को ढूंढ़ने में लगी है गाजियाबाद पुलिस (फोटोः facebook)
null

advertisement

प्रतिष्ठित ई कॉमर्स साइट स्नैपडील में काम करने वाली एक 25 साल की युवती दीप्ति सरना को गाजियाबाद के वैशाली से उस वक्त अगवा कर लिया गया, जब वह ऑटो के जरिए अपने घर जा रही थी.

मंगलवार की शाम दीप्ति गुड़गांव स्थित ऑफिस से काम करने के बाद अपने घर के लिए निकली थी. समाचार चैनल एनडीटीवी के मुताबिक, दीप्ति गुड़गांव से गाजियाबाद तक मेट्रो से सफर करती थी और बाद में मेट्रो स्टेशन से अपने घर तक वह ऑटो के जरिए जाती थी.

सोशल मीडिया पर लोगों से मदद की अपील

अगवा की गई युवती की रिश्तेदार ने कीर्ति की तस्वीर को सोशल साइट फेसबुक पर शेयर करते हुए घटना की पूरी जानकारी दी और लोगों से मदद की मांग की है.

स्नैपडील के फाउंडर कुनाल बहल ने कहा है कि संस्थान पुलिस के साथ मिलकर अपनी कंपनी की सदस्य को ढूंढ़ने के लिए काम कर रहा है.

इसके साथ ही स्नैपडील की ओर से भी अपनी कर्मचारी को ढूंढ़ने के लिए मुहिम चलाई जा रही है.

दीप्ति को खोजने के लिए ड्रोन की मदद ले रही है यूपी पुलिस


दीप्ति को ढूंढ़ने के लिए ड्रोन कैमरे का इस्तेमाल कर रही है गाजियाबाद पुलिस (फोटोः IANS)

उत्तर प्रदेश पुलिस के मुताबिक अगवा की गई युवती को खोजने के लिए ड्रोन कैमरा, सर्विलांस और टॉवर डंप का सहारा लिया जा रहा है. इसके साथ ही पुलिस स्थानीय ऑटो चालकों से भी पूछताछ कर रही है. वैशाली से गाजियाबाद पुराना बस अड्डा की तरफ आने जाने वाले ऑटो चालकों पर पुलिस की खास नजर है.

गाजियाबाद के एसपी सिटी सलमान ताज पाटिल ने कहा है कि युवती को ढूंढ़ने के लिए पुलिस के करीब सौ जवानों को लगाया गया है. पुलिस के मुताबिक, जिस वक्त युवती गायब हुई उस वक्त वह फोन पर अपने एक दोस्त से बात कर रही थी. दोस्त के मुताबिक फोन कटने से पहले उसने दीप्ति को ऑटो चालक से गलत रास्ते से न ले जाने को कहते हुए सुना था.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 11 Feb 2016,09:03 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT