Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019दुनिया की 60 प्रतिशत से अधिक आबादी Social Media पर सक्रिय है- स्टडी में दावा

दुनिया की 60 प्रतिशत से अधिक आबादी Social Media पर सक्रिय है- स्टडी में दावा

डिजिटल सलाहकार फर्म केपियोस के अनुसार, यह आंकड़ा पिछले वर्ष की तुलना में 3.7 प्रतिशत की वृद्धि दर्शाता है.

आईएएनएस
न्यूज
Published:
<div class="paragraphs"><p>दुनिया की 60 प्रतिशत से अधिक आबादी सोशल मीडिया पर सक्रिय है : अध्ययन</p></div>
i

दुनिया की 60 प्रतिशत से अधिक आबादी सोशल मीडिया पर सक्रिय है : अध्ययन

फोटो- IANS

advertisement

एक नई स्टडी (अध्ययन) में खुलासा हुआ है कि दुनिया की 60 फीसदी से अधिक आबादी या लगभग पांच अरब लोग सोशल मीडिया (Social Video) पर सक्रिय हैं. डिजिटल सलाहकार फर्म केपियोस के अनुसार, यह आंकड़ा पिछले वर्ष की तुलना में 3.7 प्रतिशत की वृद्धि दर्शाता है. सोशल नेटवर्क यूजर्स की संख्या इंटरनेट का उपयोग करने वालों की संख्या 5.19 बिलियन या दुनिया की आबादी का 64.5 प्रतिशत के करीब पहुंच रही है.

इसके अलावा, रिपोर्ट में कहा गया है कि सोशल मीडिया का यूज क्षेत्र के अनुसार व्यापक रूप से भिन्न होता है. पूर्वी और मध्य अफ़्रीका में 11 में से केवल एक व्यक्ति सोशल मीडिया का यूज करता है, जबकि भारत में तीन में से एक व्यक्ति सोशल मीडिया का यूज करता है.

डिजिटल सलाहकार फर्म केपियोस के अनुसार, यह आंकड़ा पिछले वर्ष की तुलना में 3.7 प्रतिशत की वृद्धि दर्शाता है. सोशल नेटवर्क यूजर्स की संख्या इंटरनेट का उपयोग करने वालों की संख्या 5.19 बिलियन या दुनिया की आबादी का 64.5 प्रतिशत के करीब पहुंच रही है.

सोशल मीडिया पर बिताया जाने वाला समय भी बढ़ गया है, जोकि प्रतिदिन दो मिनट से बढ़कर दो घंटे 26 मिनट हो गया है. ब्राज़ीलियाई लोग प्रतिदिन औसतन 3 घंटे 49 मिनट सोशल मीडिया पर बिताते हैं जबकि जापानी 1 घंटे से भी कम समय बिताते हैं. औसत सोशल मीडिया यूजर्स 7 प्लेटफार्मों पर है.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
रिपोर्ट के अनुसार, व्हाट्सएप, इंस्टाग्राम और फेसबुक के साथ, मेटा के तीन पसंदीदा एप हैं. वीचैट, टिक टॉक और इसका लोकस वर्जन डॉयिन चीन में तीन सबसे लोकप्रिय एप हैं. टॉप सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर, मैसेंजर और टेलीग्राम द्वारा पूरे किए जाते हैं.

इस बीच, यूएस प्रीसाइज़ एडवरटाइज़र की रिपोर्ट के अनुसार, किड्स (पीएआरके- पार्क) ने दिखाया कि टिक टॉक की अविश्वसनीय लोकप्रियता के बावजूद, अमेरिका में 12 साल से कम उम्र के लगभग 10 में से 9 बच्चे यूट्यूब पर कंटेंट का उपयोग करते हैं, जबकि 10 में से 4 बच्चे टिकटॉक के लिए कंटेंट का उपयोग करते हैं.

जब उनसे उनके लेटेस्ट कंटेंट खपत के बारे में पूछा गया, तो 86 प्रतिशत ने यूट्यूब का हवाला दिया, इसके बाद 63 प्रतिशत ने कहा कि वीडियो ऑन डिमांड, 50 प्रतिशत ने गेमिंग कहा और 38 प्रतिशत ने टिकटॉक कहा.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT