advertisement
South Goa Lok Sabha Election Result 2024 Live Updates: दक्षिण गोवा (South Goa) लोकसभा सीट से पल्लवी श्रीनिवास देमपो (बीजेपी) (Pallavi Shrinivas Dempo (BJP)), कैप्टन विरियातो फर्नांडीस (कांग्रेस) (Captain Viriato Fernandes (Congress)) उम्मीदवार हैं.
दक्षिण गोवा (South Goa) लोकसभा सीट पर कांग्रेस ने जीत दर्ज की है.
दक्षिण गोवा (South Goa) लोकसभा सीट पर 7 May को Phase 3 में चुनाव हुए. यहां से साल 2019 में कांग्रेस (Congress) से कोस्मे फ्रांसिस्को काइटानो सार्दिन्हा (Cosme Francisco Caitano Sardinha) जीते थे. उन्होंने बीजेपी (BJP) के एडवोकेट नरेंद्र सावईकर (Adv. Narendra Sawaikar) को हराया था. दक्षिण गोवा (South Goa) में साल 2014 में बीजेपी (BJP) के एडवोकेट नरेंद्र केशव सावईकर (Adv. Narendra Keshav Sawaikar) ने कांग्रेस (Congress) के एलेक्सियो रेजिनाल्डो लोरेंको (Aleixo Reginaldo Lourenco) को हराया था.
दक्षिण गोवा (South Goa) लोकसभा सीट पर मुख्य मुकाबला पल्लवी श्रीनिवास डेम्पो (बीजेपी) (Pallavi Shrinivas Dempo (BJP)), कैप्टन विरियातो फर्नांडीस (कांग्रेस) (Captain Viriato Fernandes (Congress)) के बीच है.
दक्षिण गोवा (South Goa) लोकसभा सीट में पोंडा, सिरोडा, मर्कईम, मोरमुगाओ, वास्को-दा-गामा, डाबोलिम, कुर्चोरेम, सांवोर्डेम, सांगेम, कानाकोना, कोर्तालिम, नुवेम, कुर्टोरिम, फटोरदा, मडगांव, बेनाउलिम, नावेलिम, कंकोलिम, वेलिम, केपेम विधानसभा सीटें आती हैं.
दक्षिण गोवा (South Goa) लोकसभा सीट गुजरात (Goa) की लोकसभा सीटों में से एक है.
इस लोकसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार पल्लवी श्रीनिवास डेम्पो चुनाव हार गई हैं.
कैप्टन विरियातो फर्नांडीस (कांग्रेस)- 217836 वोट
पल्लवी श्रीनिवास डेम्पो (बीजेपी)- 204301 वोट
अंतर - 13535 वोट
लोकसभा चुनाव 2019 में NDA को 38.4% वोट और 351 सीट और UPA को 26.4% वोट और 90 सीटें मिली थीं.
लोकसभा चुनाव 2019 में कुल 69.5% वोट पड़े थे, जिसमें बीजेपी को 37.7%, कांग्रेस को 19.7%, टीएमसी को 4.1%, डीएमके को 2.3%, वाईएसआरसीपी को 2.6% वोट मिले थे. सीटों की बात करें तो बीजेपी को 303, कांग्रेस को 52, डीएमके को 23, टीएमसी को 22, वाईएसआरसीपी को 22, शिवसेना को 18, जेडीयू) को 16, बीजेडी को 12 और बीएसपी को 10 सीट मिली थी.
लोकसभा चुनाव 2014 में NDA को 38.9% वोट और 336 सीट और UPA को 23.3% वोट और 59 सीट मिली थी.
साल 2014 के चुनाव में 66.4% वोट पड़े थे. तब बीजेपी को 31.3% वोट के साथ 282 सीट, कांग्रेस को 19.5% वोट के साथ 44 सीट, एडीएमके को 3.3% वोट के साथ 37 सीट और टीएमसी को 3.9% वोट के साथ 34 सीट मिली थी.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)