Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019जे डे मर्डर केस की स्पेशल कोर्ट में होगी रोजाना सुनवाई

जे डे मर्डर केस की स्पेशल कोर्ट में होगी रोजाना सुनवाई

17 दिसंबर से मकोका कोर्ट शुरू करेगा सुनवाई, 11 आरोपियों के खिलाफ दायर हो चुकी है चार्जशीट.

भाषा
न्यूज
Updated:
पत्रकार ज्योतिर्मय डे, जिनकी हत्या कर दी गई. (फोटो:
i
पत्रकार ज्योतिर्मय डे, जिनकी हत्या कर दी गई. (फोटो:
null

advertisement

आगामी 17 दिसंबर से मकोका स्पेशल कोर्ट, पत्रकार ज्योतिर्मय डे मर्डर केस की रोजाना सुनवाई शुरू करेगा. गौरतलब है कि इस मामले में छोटा राजन को एक फरार आरोपी माना गया था.

महाराष्ट्र कंट्रोल ऑफ ऑर्गनाइज्ड क्राइम एक्ट (MCOCA) कोर्ट 17 दिसंबर से रोजाना गवाहों के बयान दर्ज करना शुरू करेगी.
दिलीप शाह, सरकारी वकील

शाह ने कहा कि उन्होंने केस की तैयारी के लिए दो सप्ताह का वक्त मांगा था. राजा ठाकरे, उनसे पहले सरकारी वकील थे जिन्होंने पिछले महीने त्यागपत्र दे दिया.

उन्होंने पीटीआई को बताया कि स्पेशल जज ए एल पंसारे ने देखा कि राज्य सरकार ने अंडरवर्ल्ड डॉन के खिलाफ सभी मामलों को सीबीआई के सुपुर्द कर दिया है पर उन मामलों के बारे में कुछ साफ नहीं कहा गया जिनकी सुनवाई चल रही है.

राजन, जिसे इस मामले का फरार आरोपी घोषित किया गया है उसे इंटरपोल के नोटिस पर बाली, इंडोनेशिया से 25 अक्टूबर को गिरफ्तार किया गया था और 6 नवंबर को भारत लाया गया था.

अब तक के घटनाक्रम पर एक नजर

  • जून 11, 2011 को मुंबई के उपनगर पोवाई में बाइक सवार हत्यारों ने गोली मार कर हत्या कर दी थी.
  • जिग्ना वोरा नामक एक और पत्रकार पर डे की मोटरसाइकिल की नंबरप्लेट और उनके घर के पते आदि की जानकारी डॉन तक पहुंचाने का आरोप है.
  • उसे नवंबर 2011 में गिरफ्तार किया गया था जबकि जुलाई 2012 में बेल दे दी गई थी.
  • पुलिस ने दिसंबर 2011 में 10 गिरफ्तार आरोपियों सतीश कालिया, अभिजीत शिंदे, अरुण डेक, सचिन गायकवाड, अनिल वाघमोडे, नीलेश शेंदगे, विनोद असरानी, मंगेश अगावाने, पॉलसन जोसेफ और दीपक सिसोदिया के खिलाफ चार्जशीट दायर की थी.
  • बाद में पत्रकार वोरा के खिलाफ एक और चार्जशीट दाखिल की गई थी. पुलिस के मुताबिक डे ने राजन के खिलाफ दो आर्टिकल लिखे थे, जिनसे नाराज होकर राजन ने उनकी हत्या करा दी.
  • चार्जशीट के मुताबिक वोरा ने पेशेवर प्रतिद्वंदिता के चलते डॉन को डे की हत्या के लिए उकसाया था.
  • कोर्ट ने वोरा समेत 11 लोगों पर 8 जून को आरोप तय किए थे.
  • कोर्ट का आरोप था कि सभी आरोपी राजन के गेंग के सदस्य हैं और इन्होंने डे की हत्या की साजिश रची थी.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 07 Dec 2015,10:24 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT