Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019श्रीलंका में अब 2 घंटे ही कटेगी बिजली, भारत ने भेजा 40,000 मीट्रिक टन ईंधन

श्रीलंका में अब 2 घंटे ही कटेगी बिजली, भारत ने भेजा 40,000 मीट्रिक टन ईंधन

भारत से 40,000 मीट्रिक टन ईंधन कोलंबो पहुंचा, बिजली कटौती 13 घंटे से घटकर 2 घंटे ही होगी

IANS
न्यूज
Updated:
<div class="paragraphs"><p>श्रीलंका </p></div>
i

श्रीलंका

(फाइल फोटो- क्विंट)

advertisement

कोलंबो, 3 अप्रैल (आईएएनएस)। देशभर के ईंधन स्टेशनों पर कतार में खड़े हजारों लोगों और 13 घंटे की बिजली कटौती से प्रभावित लोगों को राहत देते हुए, भारतीय 50 करोड़ डॉलर की ऋण सहायता के तहत 40,000 मीट्रिक टन डीजल शनिवार को कोलंबो बंदरगाह पहुंचा।

जैसे ही शिपमेंट आया, सीलोन इलेक्ट्रिसिटी बोर्ड (सीईबी) ने घोषणा की कि 13 घंटे की बिजली कटौती अब रविवार से घटाकर लगभग 2 घंटे कर दी जाएगी।

श्रीलंका का बिजली उत्पादन मुख्य रूप से ईंधन पर निर्भर करता है और दो संयंत्रों को छोड़कर सभी डीजल की कमी के कारण बंद हो गए हैं। कई दिनों से देश की अर्थव्यवस्था माल के परिवहन की कमी से जूझ रही है, जबकि मशीनीकृत खेती और मछली पकड़ना ईंधन स्टेशनों में डीजल नहीं होने से ठप हो गया है।

भारत से ईंधन लाइन ऑफ क्रेडिट के तहत चौथी खेप 16, 20 और 23 मार्च को तीन पिछली डिलीवरी के बाद आई। पिछले 50 दिनों में भारत ने श्रीलंका को लगभग 200,000 मीट्रिक टन की आपूर्ति की है, जिसमें फरवरी 2022 में ऋण सुविधा के अलावा इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन द्वारा 40,000 मीट्रिक टन की खेप शामिल है।

भारतीय उच्चायोग ने कहा, श्रीलंका की जरूरत की तत्काल प्रकृति को देखते हुए भारत ने ओवरटाइम को तेजी से अंतिम रूप देने और हफ्तों के भीतर क्रेडिट की दोनों लाइनों को लागू करने के लिए काम किया।

कोलंबो बंदरगाह का दौरा करने वाले भारतीय उच्चायुक्त गोपाल बागले ने कहा कि ईंधन वितरण श्रीलंका के लोगों के प्रति भारत की प्रतिबद्धता का एक ठोस अभिव्यक्ति है, जो मौजूदा हालात में अपनी पड़ोसी पहले नीति के अनुरूप है।

श्रीलंका के ऊर्जा मंत्री गामिनी लोकुगे, जिन्होंने शिपमेंट का स्वागत करने के लिए बंदरगाह का दौरा किया, ने एक महत्वपूर्ण क्षण में मदद करने के लिए भारत को धन्यवाद दिया।

इससे पहले, भारतीय निर्यात आयात बैंक और श्रीलंका सरकार ने 2 फरवरी को पेट्रोलियम उत्पादों की खरीद के लिए 500 मिलियन डॉलर के ऋण समझौते पर हस्ताक्षर किए थे।

--आईएएनएस

एसजीके

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 03 Apr 2022,07:52 AM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT