Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019गंगा सागर मेले में भगदड़, 6 की मौत, 15 घायल

गंगा सागर मेले में भगदड़, 6 की मौत, 15 घायल

हादसा कोचुबोरिया इलाके में हुआ. एनडीआरएफ की टीमें मौके पर लोगों की मदद के लिए जुटी हैं

द क्विंट
न्यूज
Updated:


फोटो: ANI
i
फोटो: ANI
null

advertisement

पश्चिम बंगाल में मकर संक्रांति के मौके पर गंगासागर मेले के दौरान भगदड़ में 6 लोगों के मारे जाने, जबकि 15 अन्‍य के घायल होने की खबर है. बताया जा रहा है कि ये भगदड़ यहां के काचुबेरिया इलाके में मेले से लौटती भीड़ के बीच हुई. मृतकों के परिजनों को 5-5 लाख रुपये मुआवजा देने का ऐलान किया गया है. वहीं केंद्र सरकार ने मारे गए लोगों के परिजनों को 2-2 लाख रुपये और घायलों को 50000 रुपये के मुआवजे का ऐलान किया है.

प्रशासन की तरफ से गंगासागर मेले को देखते हुए कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई थी. श्रद्धालुओं ने शनिवार तड़के दो बजकर 52 मिनट के बाद से पवित्र स्नान शुरू किया और रविवार सुबह दो बजकर 15 दिन मिनट तक स्नान करने का शुभ समय था, जिसके लिए लाखों की संख्‍या में श्रद्धालु यहां आए हुए थे. राज्य और दक्षिण 24 परगना जिला प्रशासन ने तीर्थयात्रियों की मदद के लिए 9,000 पुलिसकर्मियों और स्वयंसेवकों की तैनाती की थी. प्रशासन ने बताया कि करीबी नजर रखने के लिए 165 सीसीटीवी कैमरे लगाए गए.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 15 Jan 2017,07:18 PM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT