advertisement
उन्नाव के 16 मेडिकल अफसरों ने एक साथ इस्तीफा दे दिया है. सभी मेडिकल अफसर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (पीएचसी) के प्रभारी हैं. मेडिकल अफसरों ने स्वास्थ्य विभाग सभी 16 प्रभारियों ने सीएमओ ऑफिस पहुंचकर डिप्टी सीएमओ तनमय कक्कड़ को इस्तीफा सौंप दिया. उन्नाव में कोरोना से जनता को बचाने वाले डॉक्टर स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों और जिला प्रशासन के अधिकारियों से परेशान हैं. डिप्टी सीएमओ तनमय कक्कड़ को प्रभारी पद से इस्तीफा देते हुए इन लोगों ने कई गंभीर आरोप लगाए.
सीएचसी और पीएचसी के प्रभारियों ने आरोप लगाते हुए कहा कि ....
उनका आरोप है कि पिछले एक साल से बहुत से ऐसे काम हैं, जिसमें प्रशासन सहयोग नहीं दिया जाता है. उनका कहना है ‘’हम लोगों को लक्ष्य करके RTPCR ,COVID-19, वैक्सीनेशन करने को कहा जा रहा और लक्ष्य दिया जाता, जिसमें हम लोगों का कोई सहयोग नहीं किया जाता है. हम लोगों को प्रताड़ित किया जाता है, जिससे हम लोग परेशान है. इसमे हमारे 2 प्रभारी चिकित्सा अधिकारी आसोहा और फतेहपुर चौरासी बिना किसी कारण और नोटिस के हटा दिया गया.जिससे हम सभी लोग परेशान है. हम लोगों का कहना है कि हम लोगों को इस पद से भी हटा दिया जाये और हम लोगों चिकित्सक के तौर पर अपना काम करेंगे.
ये भी पढ़ें- पभारत ने जल्दबाजी में खोला देश: COVID संकट पर डॉ. फाउची
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)