advertisement
मुंबई में कोरोना की चपेट में कई पुलिस वाले भी आ गए हैं करीब 250 पुलिसवालों का COVID19 टेस्ट पॉजिटिव आया है. हालांकि मुंबई पुलिस आयुक्त परमबीर सिंह ने बताया कि कोविड लक्षण केस की संख्या बहुत कम है और उनमें से कोई भी ICU में नहीं है.
देश मे कोरोना संकट विकराल रूप लेता जा रहा है, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के गुरुवार को जारी रिपोर्ट के मुताबिक, देश भर में कोरोना पीड़ितों की संख्या 52,952 हो गई है. इस आंकड़े के मुताबिक, 35,902 लोग अभी भी देश मे कोरोना पॉजिटिव हैं, जबकि 15,266 को देश के विभिन्न अस्पतालों से डिस्चार्ज किया जा चुका है.
गुरुवार सुबह तक देश भर में मरने वालों की संख्या 1783 हो गई है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा गुरुवार को जारी रिपोर्ट के मुताबिक, अंडमान निकोबार में अब तक सिर्फ 33 मामले ही दर्ज किए गए हैं, जिनमें से 32 को अस्पताल से छुट्टी भी दी चुकी है. आंध्र प्रदेश में यह आंकड़ा 1,777 हो गया है, जबकि 729 लोगों को अस्पताल से डिस्चार्ज किया जा चुका है, यहां 36 लोगों की मौत हुई है.
राजधानी दिल्ली में यह संख्या 5,500 का आंकड़ा पार कर गया है. गुरुवार सुबह तक दिल्ली में 5,532 लोग इस वायरस से पीड़ित थे, इनमें से 1,542 को अस्पताल से ईलाज के बाद डिस्चार्ज किया जा चुका है और यहां 65 की मौत हुई है.
गुजरात में कोरोना संक्रमण बेहद तेजी से बढ़ रहा है. अब तक यहां 6,625 लोग कोरोना वायरस की चपेट में आ चुके हैं, जबकि 1,500 लोगों को अस्पताल से इलाज के बाद छुट्टी दी जा चुकी है. यहां 396 लोगों की मौत हुई है.
ये भी पढ़ें- COVID-19: दिल्ली में कुल 5532 पॉजिटिव केस, 84 मरीज ICU में
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)