advertisement
झारखंड में एक हफ्ते के अंदर मॉब लिंचिंग की दूसरी घटना सामने आई है. रांची में एक 27 साल के युवक की बाइक चोरी के शक में कथित रूप से पीट-पीटकर हत्या कर दी गई. अंगारा पुलिस क्षेत्र में यह घटना रविवार को हुई.
इस मामले में पुलिस ने 17 लोगों की पहचान करके उनके खिलाफ FIR दर्ज की है और अन्य आरोपियों की पहचान करने की कोशिश की जा रही है.
पुलिस के अनुसार, मुबारक खान को भीड़ ने घेरकर उस वक्त उसकी हत्या कर दी. जब वह सिरका गांव में कथित रूप से वाहन से बैटरी और टायर चोरी करने की कोशिश कर रहा था.
पुलिस अधिकारी ने कहा कि, इस मामले में कुछ स्थानीय लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई है कि इस अपराध में कौन लोग शामिल थे.
जबकि , स्थानीय लोगों का दावा है कि, मुबारक की हत्या कथित रूप से व्यक्तिगत दुश्मनी की वजह से हुई है, जब कुछ लोगों ने उससे सिरका पहुंचने के लिए कहा था. स्थानीय नागरिक जाकिर खान का कहना है कि, मुबारक पेशे से ड्राइवर था. किसी ने उसे सिरकार बुलाया था और बाइक चोरी का झूठा आरोप लगाकर जानबूझकर उसकी हत्या कर दी गई. पहले उसे इलेक्ट्रिक पोल पर बांधा गया और फिर बुरी तरह पीटा गया.
इससे पहले झारखंड में 8 मार्च को मॉब लिंचिंग की एक और घटना हुई थी. रांची में 40 मजदूरों ने 22 वर्षीय सचिन कुमार की वाहन चोरी के शक में हत्या कर दी थी. मॉब लिंचिंग का शिकार होने के बाद सचिन वर्मा को अस्पताल ले जाते वक्त उसकी मौत हो गई.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)