advertisement
यूपी के बुलंदशहर में जहरीली शराब पीने से 5 लोगों की मौत हो गयी है, जबकि अन्य सात की हालत गंभीर बताई जा रही है. 15 लोगों को बुलंदशहर और नोएडा के अस्पतालों में भर्ती कराया गया है. मामले में ताजा अपडेट ये है कि कि शराब कांड के मुख्यारोपी कुलदीप को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.
इस घटना पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दोषियों के खिलाफ कठोरत कार्रवाई के आदेश दिए थे. उन्होंने कहा कि दोषियों पर एनएसए के तहत कार्रवाई होगी. वरिष्ठ अधिकारियों को तत्काल मौके पर जाकर हर पीड़ित को बेहतर इलाज देने का निर्देश दिया. दोषी डिस्टीलरी के खिलाफ भी कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं.
शराब कांड का मुख्य आरोपी माफिया कुलदीप को पुलिस की टीम ने दिल्ली से गिरफ्तार किया है. बुलंदशहर एसएसपी संतोष कुमार सिंह ने फोन पर शराब माफिया कुलदीप के गिरफ्तार होने की पुष्टि भी की है.
इससे पहले यूपी के अलग अलग जिलों लखनऊ, मथुरा और फिरोजाबाद में जहरीली शराब से कई लोगों की मौतें हो चुकी हैं. अभी कुछ दिनों पहले प्रयागराज के फूलपुर में जहरीली शराब पीने से 6 लोगों की मौत हुई थी और नवंबर महीने में लखनऊ के बंथरा क्षेत्र में जहरीली सात लोगों की जान चली गई थी.
मामले में थाना पुलिस की लापरवाही मानते हुए थाना प्रभारी दिक्षित कुमार त्यागी, हलका इंचार्ज और चौकी प्रभारी प्रभारी अनोखे पूरी को निलंबित किया गया है. वहीं दोषियों पर NSA लगाने का आदेश दिया गया है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)