Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019States Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019बुलंदशहर जहरीली शराब कांड का आरोपी गिरफ्तार, 5 लोगों की हुई है मौत

बुलंदशहर जहरीली शराब कांड का आरोपी गिरफ्तार, 5 लोगों की हुई है मौत

कल देर रात में गांव से ही शराब खरीदकर ली गई थी

विवेक मिश्रा
राज्य
Updated:
(फोटो- क्विंट हिंदी)
i
null
(फोटो- क्विंट हिंदी)

advertisement

यूपी के बुलंदशहर में जहरीली शराब पीने से 5 लोगों की मौत हो गयी है, जबकि अन्य सात की हालत गंभीर बताई जा रही है. 15 लोगों को बुलंदशहर और नोएडा के अस्पतालों में भर्ती कराया गया है. मामले में ताजा अपडेट ये है कि कि शराब कांड के मुख्यारोपी कुलदीप को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

इस घटना पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दोषियों के खिलाफ कठोरत कार्रवाई के आदेश दिए थे. उन्होंने कहा कि दोषियों पर एनएसए के तहत कार्रवाई होगी. वरिष्ठ अधिकारियों को तत्काल मौके पर जाकर हर पीड़ित को बेहतर इलाज देने का निर्देश दिया. दोषी डिस्टीलरी के खिलाफ भी कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं.

दिल्ली से गिरफ्तार हुआ आरोपी कुलदीप

शराब कांड का मुख्य आरोपी माफिया कुलदीप को पुलिस की टीम ने दिल्ली से गिरफ्तार किया है. बुलंदशहर एसएसपी संतोष कुमार सिंह ने फोन पर शराब माफिया कुलदीप के गिरफ्तार होने की पुष्टि भी की है.

बताया जा रहा कि कल देर रात में गांव से ही शराब खरीदकर ली गई थी और दर्जनभर से ज्यादा लोगों ने देशी शराब पी थी, इसके बाद शुक्रवार सुबह से शराब पीने वालों को उल्टियां होना शुरू हो गयी, जिसके बाद पूरे गांव में हाहाकार मच गया. तबीयत बिगड़ने पर उन लोगों को अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती कराया गया है, सभी को नोएडा, दिल्ली के अस्पतालों में भर्ती कराया है,

इससे पहले यूपी के अलग अलग  जिलों लखनऊ, मथुरा और फिरोजाबाद में जहरीली शराब से कई लोगों की मौतें हो चुकी हैं. अभी कुछ दिनों पहले प्रयागराज के फूलपुर में जहरीली शराब पीने से 6 लोगों की मौत हुई थी और नवंबर महीने में लखनऊ के बंथरा क्षेत्र में जहरीली सात लोगों की जान चली गई थी.

मामले में थाना पुलिस की लापरवाही मानते हुए थाना प्रभारी दिक्षित कुमार त्यागी, हलका इंचार्ज और चौकी प्रभारी प्रभारी अनोखे पूरी को निलंबित किया गया है. वहीं दोषियों पर NSA लगाने का आदेश दिया गया है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 08 Jan 2021,11:24 AM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT