UP: आजमगढ़ में जहरीली शराब पीने से 5 की मौत, SI सस्पेंड

शराब की दुकान के मालिक सहित पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है

आईएएनएस
राज्य
Published:
जहरीली शराब से 3 लोगों की मौत
i
जहरीली शराब से 3 लोगों की मौत
(फोटो: ट्विटर)

advertisement

आजमगढ़ सीमा पर अंबेडकर नगर जिले में जहरीली शराब पीने से पांच लोगों की मौत हो गई है जबकि सात लोग अस्पताल में भर्ती हैं. मखदूमपुर गांव में मंगलवार को शराब पीने के कुछ घंटों बाद ही उन्होंने बेचैनी होने की शिकायत की. उन्हें जैदपुर थाना क्षेत्र के एक नजदीकी निजी क्लिनिक में ले जाया गया.

तीन लोगों की रास्ते में ही मौत हो गई, दो अन्य ने जिला अस्पताल में दम तोड़ दिया, जिसके बाद उन्हें स्थानांतरित कर दिया गया. पुलिस केवल दो शवों के लिए ही शव परीक्षण के लिए भेज सकी, जबकि ग्रामीणों ने जल्द ही शव का अंतिम संस्कार कर दिया. 

आजमगढ़ के मिट्टूपुर इलाके में शराब की दुकान के मालिक सहित पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है, पुलिस अधीक्षक, अंबेडकर नगर, आलोक प्रियदर्शी ने कहा कि जैदपुर पुलिस स्टेशन के स्टेशन हाउस ऑफिसर, एक सब-इंस्पेक्टर और दो बीट कांस्टेबल को लापरवाही के लिए निलंबित कर दिया गया है.

उन्होंने कहा, "मरने वालों की संख्या फिलहाल पांच है और हम अवैध शराब की बिक्री की जांच कर रहे हैं. हम पीड़ितों में से एक की शव परीक्षण रिपोर्ट का इंतजार कर रहे हैं और जैदपुर पुलिस थाने में मामला दर्ज किया है."

ये भी पढ़ें- इजरायल रॉकेट हमले में भारतीय महिला की सौम्या संतोष की मौत

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT