UP: फिरोजाबाद में डेंगू से 10 दिनों में 48 बच्चों की मौत

Firojabad में शनिवार को भी 6 बच्चों की मौत हुई थी. 

क्‍व‍िंट हिंदी
राज्य
Updated:
i
null
null

advertisement

फिरोजाबाद में डेंगू का कहर जारी है, पिछले कुछ दिनों में करीब 46 बच्चों की मौत हो गई है. हालात का जायजा लेने के लिए खुद सीएम योगी आदित्यनाथ फिरोजाबाद के दौरे पर जा रहे हैंं. बताया जा रहा है कि सरकारी अस्पताल में 150 बच्चे अभी भी भर्ती हैं और 6 की हालत गंभीर है.

बताया जा रहा है कि जिन बच्चों की मौत हुई है,उनके घर के बाहर काफी गंदगी है, गंदगी की वजह से चारों तरफ मच्छरों का आतंक फैला है.

करीब 10 दिनों से लगातार बच्चों की मौत की खबर आ रही है. घरवालों का कहना है कि बच्चों को पहले बुखार आया और उन्होंने पेट दर्द की शिकायत की, जिसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया. इलाज के दौरान बच्चों ने दम तोड़ दिया.मौत के बाद शहर में दहशत का माहौल है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सोमवार को फिरोजाबाद जिले का दौरा करेंगे. . इसके बाद उन इलाकों का दौरा करेंगे, जो सबसे ज्यादा वायरल बुखार से प्रभावित हैं. सीएम डेंगू से मरने वाले बच्चों के घर भी जाएंगे.

शहर में गंदगी का अंबार

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

शहर के एक दर्जन इलाकों में गलियों और नालों में गंदगी भी भरी पड़ी है, पूरे इलाके में मच्छरों का अंबार लगा है. सफाई नहीं होने की वजह से डेंगू का खतरा बढ़ता जा रहा है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 30 Aug 2021,11:24 AM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT