advertisement
महज 6 साल की उम्र में उस बच्ची को जिंदगी के हालात ने ऐसी कड़वी सीख दे दी कि जिन हाथों में खिलौने होने चाहिए थे, उन हाथों को मजबूरी में भीख मांगने के लिए दूसरों के आगे फैलाना पड़ा.
कर्नाटक के कोप्पल जिले से ऐसी तस्वीरें सामने आई, जिसे देखकर लोगों का दिल पसीज गया. अस्पताल में भर्ती बीमार मां के इलाज और पेट की भूख मिटाने के लिए जब पैसे खत्म हो गए, तो 6 साल की मासूम बच्ची को अस्पताल में ही भीख मांगकर गुजारा करने को मजबूर होना पड़ा.
पिछले एक हफ्ते से कर्नाटक के कोप्पल जिले के एक सरकारी अस्पताल के परिसर में ये मासूम बच्ची भीख मांगकर किसी भी तरह से अपनी मां और अपना गुजारा कर रही थी. इस बीच कुछ लोगों ने इस मासूम की तस्वीरें सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दीं. जल्द ही तस्वीरें वायरल हो गईं. ज्यादातर लोगों ने इनके लिए दुआएं मांगी और बच्ची के हौसले की तारीफ की, तो वहीं कुछ लोग ऐसे भी थे, जो मां-बेटी की मदद को आगे आए.
इस बीच लोगों ने अस्पताल प्रशासन को इस बात की जानकारी दी. वहां से बात मुख्यमंत्री के ऑफिस तक पहुंची. सीएमओ ने मामला सामने आने पर महिला और बाल कल्याण विभाग को जरूरी कदम उठाने के लिए निर्देश दिया. इसके बाद विभाग ने महिला के इलाज और बच्ची के पढ़ाई का जिम्मा उठाने का फैसला किया है.
(इनपुट : ANI)
ये भी पढ़ें - MP में ‘जय श्रीराम’ नहीं बोलने पर मुस्लिम युवक की पिटाई
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)