advertisement
राजधानी दिल्ली में कोरोना की वजह से लगे लॉकडाउन का सबसे ज्यादा असर गरीबों पर पड़ा है, जिसको लेकर दिल्ली सरकार ने कुछ राहत का ऐलान किया है. दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने राशन कार्ड धारकों को अगले दो महीने मुफ्त राशन देना का ऐलान किया. दिल्ली में लगभग 72 लाख राशन कार्ड धारक हैं,
सीएम केजरीवाल ने ऑटो ड्राइवर्स को राहत देते हुए ऐलान किया कि दिल्ली सरकार सभी ऑटो और टैक्सी चालकों को 5,000 रुपये देकर उनकी मदद करेगी ताकि इस आर्थिक तंगी के दौर में उनको थोड़ी मदद मिल सके. बता दें कि दिल्ली में करीब तीन हफ्ते से लॉकडाउन चल रहा है, कोरोना के बढ़ते मामलों की वजह से दिल्ली सरकार ने ये फैसला लिया था.
बता दें कि दिल्ली में 19 अप्रैल से लॉकडाउन लगा हुआ है. इसके पहले 3 अप्रैल की सुबह 5 बजे लॉकडाउन बढ़ाया गया था. दिल्ली में लगातार कोरोना वायरस के मामले बढ़ रहे हैं. दिल्ली का पॉजिटिविटी रेट करीब 30% के पार है. दिल्ली के अस्पतालों में ऑक्सीजन की कमी भी हो रही है.
इस बीच दिल्ली में कोरोना से बिगड़ते हालात से निपटने के लिए दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने आर्मी की मदद मांगी हैं. सिसोदिया ने राजनाथ सिंह को लेटर लिखकर हालात से निपटने के लिए इंडियन आर्मी की मदद की मांग की है. दिल्ली में अस्पतालों में जगह नहीं है, ऑक्सीजन की कमी से लोग जूझ रहे हैं.
ये भी पढ़ें- दिल्ली में बेकाबू कोरोना,डिप्टी सीएम सिसोदिया ने मांगी सेना की मदद
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)