advertisement
पूरे देश में कोरोना का कहर जारी है, देश के कई राज्य भी कोरोना से प्रभावित है, गुजरात में 24 घंटे में 10,990 नए केस सामने आए और 118 लोगों की मौत हुई. 15,198 लोग डिस्चार्ज हुए 798 लोग वेंटिलेटर पर हैं. सबसे ज्यादा हालात अहमदाबाद के खराब हैं, जहां 3127 मामले सामने आए हैं. वही सूरत में 1055, वडोदरा में 1057 और राजकोट में 553 केस सामने आए हैं.
भारत में कुल सक्रिय कोरोना मामले वर्तमान में 37,15,221 दर्ज किए गए हैं, यह देश के अभी तक के कुल पॉजिटिव मामलों का 16.16 प्रतिशत है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, 13 राज्य भारत के कुल सक्रिय मामलों में से 82.68 प्रतिशत के लिए जिम्मेदार हैं.
महाराष्ट्र में सबसे अधिक 5,93,150 सक्रिय मामले दर्ज किए गए हैं, इसके बाद कर्नाटक (5,71,026), केरल (4,20,076), उत्तर प्रदेश (2,25,271), राजस्थान (2,03,017), आंध्र प्रदेश (1,89,367), तमिलनाडु (1,52,389), गुजरात (1,36,158), पश्चिम बंगाल (1,26,663), छत्तीसगढ़ (1,25,104), हरियाणा (1,13,232), मध्य प्रदेश 1,11,223), और बिहार (1,05,104) सक्रिय मामले दर्ज हुए हैं.
ये भी पढ़ें- भारत बायोटेक को 2-18 साल के बच्चों पर वैक्सीन ट्रायल की मंजूरी
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)