advertisement
देश के 5 राज्यों में विधानसभा चुनावों के बीच ओपिनियन पोल और चुनावी सर्वे का सिलसिला जारी है. इसी कड़ी में पंजाब में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनावों को लेकर ABP न्यूज और CVoter का चुनावी सर्वे सामने आया है. सर्वे के अनुसार पंजाब में आम आदमी पार्टी सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभर सकती है.
पंजाब के इस चुनावी सर्वे में कांग्रेस दूसरे, अकाली दल तीसरे और बीजेपी चौथे नंबर पर रह सकती है. पंजाब में कांग्रेस सरकार के 4 साल पूरे हो गए हैं और राज्य में अगले साल विधानसभा चुनाव होने वाले हैं.
ABP न्यूज और C Voter के सर्वे के अनुसार, पंजाब के विधानसभा चुनावों में अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी सबसे पार्टी बनकर उभर सकती है. पंजाब की कुल 117 सीटों में से सत्तारूढ़ कांग्रेस को 43 से 49 सीटें मिल सकती है. आम आदमी पार्टी को 51 से 57 सीटें मिलने की संभावना है. वहीं अकाली दल को 12 से 18 और बीजेपी को 0 से 5 सीटें मिलने का अनुमान है.
ABP और C Voter के इस चुनावी सर्वे में पंजाब की पब्लिक से यह पूछा गया कि अगले साल विधानसभा चुनाव में सबसे बड़ा मुद्दा क्या होगा? इसके जवाब में 19 प्रतिशत लोगों ने कृषि कानूनों को सबसे बड़ा मुद्दा बताया. वहीं 41 प्रतिशत जनता ने रोजगार को अहम मुद्दा बताया.
बता दें कि 2017 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने बीजेपी-अकाली दल गठबंधन को हराकर सत्ता हासिल की थी. कैप्टन अमरिंदर सिंह की अगुवाई में कांग्रेस ने 117 सीटों में से 77 सीटों पर जीत दर्ज की थी.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)