Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019States Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019आरिफ को देख 'चहक' उठा सारस, पंख फड़फड़ाते पिंजरे से बाहर निकलने की कोशिश

आरिफ को देख 'चहक' उठा सारस, पंख फड़फड़ाते पिंजरे से बाहर निकलने की कोशिश

आरिफ और सारस पक्षी की दोस्ती सोशल मीडिया पर छाई रहती थी.

क्विंट हिंदी
राज्य
Published:
<div class="paragraphs"><p>UP: आरिफ को देख कर बाड़े में उछलकूद मचाने लगा सारस, लोगों की छलक उठी आखें</p></div>
i

UP: आरिफ को देख कर बाड़े में उछलकूद मचाने लगा सारस, लोगों की छलक उठी आखें

(Photo- क्विंट हिंदी)

advertisement

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के रहने वाले आरिफ और सारस की दोस्ती भले ही टूट गई हो. लेकिन, दोनों एक दूसरे से मिलने के लिए हमेशा लालायित रहते हैं. मंगलवार, 10 अप्रैल को एसपी विधायक अमिताभ बाजपेई (Amitabh Bajpai) के साथ आरिफ कानपुर चिड़ियाघर पहुंचे. आरिफ बाड़े में रखे गए अपने मित्र सारस के पास पहुंचे थे. सारस आरिफ को देख कर इतना उत्साहित हो गया की वो उनसे मिलने के लिए बाड़े में उछलकूद मचाने लगा.

सारस बार-बार आरिफ को देखने के लिए अपने सर को ऊपर नीचे कर रहा था. लेकिन, बाड़े में लगी जालियों ने दोनों को मिलने से रोक दिया. एसपी विधायक अमिताभ बाजपेई ने उस दृश्य को बयान करते हुए कहा कि,

"दोनों की दोस्ती को देख आंखे छलक उठीं. इसलिए नफरत की राजनीती करने वालों को सबक लेना चाहिए. क्योंकि, जब पक्षी के मन में इंसान के प्रति इतना प्रेम है, तो इंसान के प्रति इंसान में क्यों नहीं. इसपर चिंतन करना होगा"
अमिताभ बाजपेई, एसपी विधायक

आरिफ ने सारस पक्षी का घायल अवस्था के दौरान इलाज किया था, जिसके बाद पक्षी ने युवक को अपना सबसे प्रिय मित्र मान लिया था और करीब एक साल से यह पक्षी आरिफ के साथ ही रहता था और युवक जहां भी जाता था सारस पक्षी उसी के साथ उसका साथी बनकर उसके साथ घूमता था.

अमेठी के आरिफ और सारस पक्षी की दोस्ती सोशल मीडिया पर छाई रहती थी, और अब उनका बिछड़ना भी सुर्खियों में बना रहता है. सारस को आरिफ से जुदा कर कानपुर प्राणी उद्यान लाया गया है. जहां सारस को 15 दिन के लिए एक अलग जगह क्वारंटाइन किया गया है.

आरिफ और सारस की दोस्ती इतनी वायरल हुई थी की उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव भी इनसे मिलने अमेठी पहुंचे थे. लेकिन, जब वन विभाग की कार्यवाही शुरू हुई तो अखिलेश यादव ने कहा था कि वह आरिफ और सारस से मिलने पहुंचे, इसलिए इन दोनों को अलग कर यह सजा दी जा रही है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT