advertisement
आगरा (Agra) में जहरीली शराब पीने से हुई मौत के मामले में एक्शन लेते हुए तीन थाना प्रभारी समेत 9 पुलिसवालों को सस्पेंड कर दिया गया है. सस्पेंड होने वालों में थाना प्रभारी ताजगंज, डौकी और शमसाबाद, 2 आबकारी इंस्पेक्टर और 3 सिपाही शामिल हैं.
मंगलवार को गांव के एक शख्स रामवीर की मौत हो गई थी, जिसके बाद उसके घरवालों ने आरोप लगाया था कि पुलिस ने उसका जबरन अंतिम संस्कार करा दिया. पीड़ित परिजनों के मुताबिक पुलिस ने रात के 2 बजे जबरन अंतिम संस्कार करा दिया और शवदाह स्थल पर अभी रामवीर का अधजला शव मौजूद है. मामला मीडिया में आने के बाद एडीजी ने अंतिम संस्कार करने की जांच की बात की भी की थी.
वहीं थाना डौकी पुलिस पर पीड़ितों को जबरन धमकाने का आरोप भी लगा था. बताया जा रहा है पुलिस ने ही अंतिम संस्कार के लिए सामान की व्यवस्था की और GR हॉस्पिटल से बॉडी को लाकर जबरन अंतिम संस्कार करवाया.
इस घटना पर विवाद बढ़ने के बाद एक्शन लेते हुए पुलिस के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 9 पुलिसवालों को सस्पेंड किया गया है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)